खौफ का एहसास कराएंगी ये हॉरर फिल्में, देखने के बाद कमरे से निकलना हो जाएगा मुश्किल
ओटीटी पर हॉरर फिल्मों का क्रेज बढ़ रहा है। इस जॉनर की मूवी देखने के शौकीन अक्सर अलग-अलग फिल्मों की तलाश में लगे रहते हैं। आज कुछ बेहतीरन मूवीज की बात ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर फिल्में देखने के शौकीन ओटीटी प्लेटफॉर्म अक्सर कुछ नया तलाश करते हैं। इन दिनों ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्मों का जिक्र चल रहा है। खासकर डर और रोमांच का माहौल पैदा करने वाली मूवीज का क्रेज लोगों के बीच लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां कुछ ऐसी फिल्मों की बात कर रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपकी रातों की नींद उड़ जाएगी। आइए जानते हैं कि इन मूवीज को किन प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं।
तुम्बड़ फिल्म
ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर तुम्बाड़ फिल्म मौजूद है। इसे देखने के बाद आपको डर का एहसास होगा। अगर आपने फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो इस वीकेंड पर ही इसका लुत्फ उठाए। अगर रात के समय मूवी को देखेंगे के डर की वजह से रूम से बाहर निकलना भी आपके लिए थोड़ा मुश्किल काम हो जाएगा।
परी मूवी
अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस फिल्म की खास बात है कि ये केवल डराती नहीं है। इसमें गहराई भी काफी ज्यादा है। अगर आपने इस फिल्म को नहीं देखा है, तो परी मूवी को अभी देख लें।
यह भी पढ़ें- Haunted - Ghosts of the Past 3D Teaser: भूतिया महलों की कहानी वापस लेकर आ रहे विक्रम भट्ट, किस दिन रिलीज होगी फिल्म?
शैतान फिल्म
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शैतान मूवी को आप देख सकते हैं। अजय देवगन स्टारर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया है और खास बात है कि इसकी कहानी में डर का एहसास हर पल आपको होगा। फिलहाल तक इस मूवी को नहीं देख पाए हैं, तो इस वीकेंड पर इसका लुत्फ जरूर उठाए।

मां फिल्म
काजोल की मां फिल्म ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। फिल्म में इमोशनल और ड्रामा भी मौजूद है, लेकिन इस फिल्म की हॉरर कहानी आपको डराएगी और फिल्म से जोड़ने का काम करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।