Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tourist Family OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने वाली सुपरहिट मूवी ओटीटी पर हुई रिलीज, कहां देखें?

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 08:37 AM (IST)

    Tourist Family OTT Release पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई फैमिली ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा लहराने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे दी है। यह फिल्म रेट्रो हिट 3 और रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्में टूरिस्ट फैमिली का बाल भी बांका नहीं कर पाई थी।

    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज हुई टूरिस्ट फैमिली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मोस्ट एंटीसिपेटेड न सही, लेकिन कम बजट में बनी टूरिस्ट फैमिली इस साल की  बेस्ट रेटेड मूवीज में से एक है। यह फिल्म कई बड़ी फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन कोई भी इसका बाल भी बांका नहीं कर पाया। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई करने के बाद ओटीटी पर दस्तक दे दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूरिस्ट फैमिली 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन अभिशन जीविंथ ने किया है, जबकि एम. शशिकुमार, सिमरन, मिथुन जय शंकर और कमलेश ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है। 2 घंटे 30 मिनट की इस फैमिली ड्रामा ने अपने बजट के चार गुना ज्यादा कमाई की है। बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के करीब 32 दिन बाद फिल्म सिनेमाघरों से उतर गई है और ऑनलाइन स्ट्रीम कर रही है।

    किस ओटीटी पर रिलीज हो रही टूरिस्ट फैमिली?

    टूरिस्ट फैमिली का लोग ओटीटी पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार यह फिल्म ऑनलाइन स्ट्रीम हो गई है। हाल ही में एक पोस्ट के जरिए इसका एलान किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, "एक परिवार, एक सफर।" इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर रिलीज कर दी गई है। 2 जून से यह जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। आप इसे हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- SS Rajamouli ने की 'Tourist Family' की जमकर तारीफ, IMDb पर मिल चुकी है 8.6 की रेटिंग

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

    बॉक्स ऑफिस पर कितनी हुई टूरिस्ट फैमिली की कमाई?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूरिस्ट फैमिली को सिर्फ 16 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। मगर आज इस फिल्म ने अपने बजट से चार गुना से ज्यादा कमाई कर ली है। सैकनिल्क की मानें तो टूरिस्ट फैमिली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 86.54 करोड़ रुपये के करीब है। सिर्फ भारत में फिल्म ने नेट कलेक्शन 61.01 करोड़ रुपये कर लिया था। 

    क्या है टूरिस्ट फैमिली की कहानी?

    टूरिस्ट फैमिली की कहानी की बात करें तो भारत में एक नई शुरुआत की चाहत रखने वाला एक श्रीलंकाई परिवार अपने प्रेम और दयालुता से एक अलग-थलग पड़े पड़ोस को एक जिंदादिल समुदाय में बदल देता है।

    यह भी पढ़ें- Veera Chandrahasa OTT Release: साउथ मूवी ने चुपके से ओटीटी पर मारी एंट्री, IMDb से मिली है 8.2 की रेटिंग