Upcoming OTT Release: नेटफ्लिक्स से प्राइम वीडियो तक... OTT पर मनोरंजन की बहार लेकर आईं ये नई फिल्में-सीरीज
OTT पर हर हफ्ते नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती हैं। इस हफ्ते ओटीटी पर कई अलग-अलग जॉनर की फिल्मों और सीरीज को रिलीज किया गया है जिसे देख आपका वीकेंड मनोरंजन से भर जाएगा। रोमांस से लेकर थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर न्यू ओटीटी रिलीज की पूरी लिस्ट यहां देखिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओवर द टॉप जब से शुरू हुआ है, सिनेमा लवर्स की चांदी हो गई है। एक बार सब्सक्रिप्शन लो और पूरे महीने एक से बढ़कर एक फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठाओ। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी हर हफ्ते नई वेब सीरीज या फिल्में रिलीज करती रहती हैं। हर हफ्ते की तरह यह वीकेंड भी ओटीटी के लिए नई फिल्मों और सीरीज की बहार लेकर आया है।
चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते किस ओटीटी पर कौन सी नई सीरीज या फिर फिल्म रिलीज हुई है जो आपका वीकेंड मनोरंजन से भर देंगी।
A Complete Unknown
टिमोथी चालमेट स्टारर फिल्म अ कंप्लीट अननोन म्यूजिक लेजेंड बॉब डायलन की ऑस्कर नॉमिनेटेड बायोपिक है जो इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई है।
OTT- Jio Hotstar
Retro
सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर एक्शन-रोमांटिक ड्रामा रेट्रो मूवी सिनेमाघरों में एक महीने तक दहाड़ने के बाद अब ओटीटी पर आ गई है।
OTT- Netflix
यह भी पढ़ें- Paresh Rawal Comedy Movies: परेश रावल की ये 5 कॉमेडी मूवीज देख लीं तो हंसते-हंसते पेट में हो जाएगा दर्द
Thudarum
मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म थुडरम ने बॉक्स ऑफिस पर राज करने के बाद ओटीटी पर दस्तक दी। 235 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमाने वाली फिल्म थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है।
OTT- Jio Hotstar
Photo Credit - Instagram
Kankhajura
इजरायली ड्रामा मैगपाई का हिंदी एडेप्टेशन कनखजूरा एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें मोहित रैन, रोशन मैथ्यू और सारा जेन डियास जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
OTT- SonyLiv
Andhar Maya
हॉरर जॉनर के शौकीन के लिए ओटीटी पर हॉरर ड्रामा रिलीज की गई है। यह मराठी मिनी सीरीज अलौकिक घटनाओं पर आधारित है।
OTT- Zee5
Lost in Starlight
अगर आपको एनिमेटेड सीरीज या मूवीज पसंद है तो इस हफ्ते एक एनिमेटेड सीरीज ने भी ओटीटी पर एंट्री मारी है। कोरियन एनिमेटेड सीरीज लॉस्ट इन स्टारलाइट एक रोमांटिक ड्रामा है।
OTT- Netflix
Photo Credit - IMDb
The Better Sisters
अलाफेयर बर्क के 2019 के सबसे ज्यादा बिकने वाले नोवल पर आधारित द बेटर सिस्टर्स एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है।
OTT- Prime Videos
Captain America: Brave New World
थिएटर रिलीज के तीन महीने बाद एंथनी मैकी और हैरिसन फोर्ड की फिल्म कैप्टन अमेरिका ब्रेव न्यू वर्ल्ड ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है।
OTT- Jio Hotstar
Photo Credit - IMDb
HIT The Third Case
तेलुगु फिल्म हिट द थर्ड केस सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर नानी की फिल्म है जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के बाद आखिरकार ओटीटी पर एंट्री मार ली है।
OTT- Netflix
Photo Credit - IMDb
A Widow’s Game
सच्ची कहानी पर आधारित वेब सीरीज अ विडोज गेम एक ऐसी महिला के बारे में है जो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश करती है।
OTT- Netflix
Criminal Justice 4
पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड कोर्टरूम ड्रामा क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन भी रिलीज हो गया है। यह 29 मई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Black Warrant 2: तिहाड़ जेल की नई इनसाइड स्टोरी लेकर लौटेगी ब्लैक वारंट, सीजन 2 का हुआ एलान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।