Upcoming Release: सितारे जमीन पर से लेकर द ग्रेट इंडियन कपिल शो तक, OTT से थिएटर तक इस हफ्ते होगा महाविस्फोट
Upcoming web series Movie Release जून का तीसरा हफ्ता शुरू हो चुका है। इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म और थिएटर में कई फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी जो निश्चित तौर पर आपको पसंद आने वाली हैं। तो चलिए देर किस बात की है फटाफट से देख लेते हैं इस हफ्ते की रिलीज की पूरी लिस्ट

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दर्शकों को बोर होने का मेकर्स अब कोई मौका नहीं देते हैं। उनकी एक सीरीज और फिल्म शुरू होकर खत्म हो उससे पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म और थिएटर में ऑडियंस के लिए कुछ न कुछ नया रिलीज हो ही जाता है।
9 से 15 जून के बाद अब इस हफ्ते भी यानी कि 16 से 22 तक दर्शकों को अलग-अलग जॉर्नर जैसे क्राइम, ऐतिहासिक, कॉमेडी, उनकी मनपसंद सीरीज और फिल्में देखने को मिलेंगी। तो बिना देरी किए चलिए फटाफट से देख लेते हैं इस हफ्ते सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं:
ग्राउंड जीरो (Ground Zero)
इमरान हाशमी की एक्शन थ्रिलर देशभक्ति फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी में इमरान ने बीएसएफ लेफ्टिनेंट कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार अदा किया था। अब डेढ़ महीने के लंबे इंतजार के बाद ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए एकदम तैयार है।
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो (Prime Video)
रिलीज डेट - 20 जून
यह भी पढ़ें: Upcoming Releases: जून के दूसरे हफ्ते में नहीं मिलेगी फुरसत, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगे ये थ्रिलर
Photo Credit- Imdb
सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)
आमिर खान फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सितारे जमीन पर' के साथ तीन साल बाद थिएटर में लौट रहे हैं। उनकी इस फिल्म के त्रेलार्र को पॉजिटिव रिस्पांस मिला,जिसके बाद फिल्म को लेकर लोगों की काफी उम्मीदें बढ़ गई हैं। मूवी में उनके साथ पहली बार 23 साल छोटी जेनेलिया डीसूजा नजर आएंगी।
प्लेटफॉर्म- थिएटर
रिलीज डेट- 20 जून
Photo Credit- Imdb
द बुकेनियर्स सीजन 2 (The Buccaneers Season 2)
एडिथ व्हार्थान की अधूरी नॉवेल पर आधारित द बुकेनियर्स सीजन 2 भी इंटरनेशनल ऑडियंस के लिए रिलीज के लिएय बिल्कुल तैयार हैं। पहले सफल सीजन के बाद अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर लौट रहे हैं। ब्रिटिश हाई सोसाइटी की जटिलताओं को दर्शाने वाली ये सीरीज बोल्ड अमेरिकी उत्तराधिकारियों की जर्नी को जारी रखती है। 8 एपिसोड की ये सीरीज 18 जून को रिलीज होगी।
प्लेटफॉर्म- एप्पल टीवी (Apple TV+)
रिलीज डेट- 18 जून
Photo Credit- Imdb
प्रिंस एंड फैमिली (Prince And Family )
प्रिंस की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है, जो तीन भाइयों में सबसे बड़ा है, लेकिन अभी तक सिंगल है और उसे सच्चे प्यार की तलाश है। वह खुद से बिल्कुल अपोजिट चिंजू रानी से शादी करता है, जो मॉर्डन सोच की है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
प्लेटफॉर्म- जी5 (ZEE5)
रिलीज डेट- 20 जून
Photo Credit- Imdb
द होल्डओवर्स (The HoldOvers)
द होल्डओवर्स की कहानी एक क्रैंकी प्रोफेसर के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसके सामने सर्दियों के छुट्टियों में एक बड़ा चैलेंज है, क्योंकि उसे उन बच्चों की देखरेख करनी है, जो छुट्टियों में घर नहीं गए हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
रिलीज डेट- 19 जून
Photo Credit- Imdb
द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show)
द ग्रेट इंडियन कपिल शो, जिसके नए सीजन के लिए ऑडियंस बेकरार रहती हैं, अब वह अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार सुनील ग्रोवर से लेकर कृष्णा अभिषेक तो अपनी कॉमेडी से शो में तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे ही, लेकिन इसी के साथ पहले एपिसोड में अर्चना पूरन सिंह के साथ नवजोत सिंह सिधु भी होंगे।
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट- 21 जून
Photo Credit- Imdb
डिटेक्टिव शेरदिल (Detective Sherdil)
दिलजीत दोसांझ, डायना पेंटी, चंकी पांडे और बमन ईरानी की फिल्म डिटेक्टिव शेरदिल भी सितारे जमीन पर और ग्राउंड जीरो के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगी। फिल्म का निर्देशन रवि छाबरिया ने किया है। इस फिल्म में डिटेक्टिव शेरदिल एक हाई-प्रोफाइल इंडस्ट्रियलिस्ट के केस को सुलझाते हुए दिखाई देंगे।
प्लेटफॉर्म- जी5
रिलीज डेट- 20 जून
यह भी पढ़ें: Upcoming Releases: थिएटर्स से लेकर OTT तक एंटरटेनमेंट रहेगा हाउसफुल, रिलीज होंगी ये नई मूवीज-वेब सीरीज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।