August OTT Releases 2025: अगस्त में ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का महा डोज, रिलीज होंगी ये मूवीज-सीरीज
OTT Releases August 2025 मनोरंजन जगत के लिए अगस्त का महीने बेहद खास रहने वाला है। इस आने वाले मंथ में ओटीटी पर कई मोस्ट अवेटेड मूवीज और वेब सीरीज को ऑनलाइन रिलीज किया जाना है। आइए जानते हैं कि अगस्त ओटीटी रिलीज में कौन-कौन से अपकमिंग थ्रिलर शामिल हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आने वाला अगस्त का महीने सिनेमा जगत के लिहाज से काफी बड़ा और रोमांच से भरपूर रहने वाला है। साल के इस आठवें महीने में सिनेमाघरों के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एंटरटेनमेंट का महा डोज मिलेगा। क्योंकि इस महीने अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक थ्रिलर को ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।
इस बीच हम आपके लिए अगस्त ओटीटी रिलीज की लिस्ट लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि ऑनलाइन कौन-कौन सी मूवीज और वेब सीरीज को स्ट्रीम किया जाएगा।
सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)
अगस्त महीने की शुरुआत आमिर खान की इस साल की सुपरहिट फिल्म सितारे जमीन पर की ऑनलाइन रिलीज के साथ की जाएगी। 1 अगस्त 2025 से ये मूवी यूट्यूब पर आमिर खान टॉकीज यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम कर दी जाएगी, जिसके लिए 100 रुपये का पे पर व्यूज मॉडल तैयार किया गया है।
हाउसफुल 5 (Housefull 5)
सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करने वाली अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर मूवी हाउसफुल 5 को 1 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत रिलीज कर दिया जाएगा।
बकैती (Bakaiti)
मिर्जापुर और दिल्ली क्राइम जैसी वेब सीरीज से फैंस का दिल जीतने वाले अभिनेता राजेश तैलांग आने वाले दिनों में वेब सीरीज बकैती में नजर आएंगे। ये एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जिसे 1 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर ऑनलाइन रिलीज किया जाएगा।
पति पत्नी और पंगा (Pati Patni Aur Panga)
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूखी अपकमिंग ओटीटी शो का नाम पति पत्नी और पंगा है। जिसमें टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल एंट्री लेते हुए नजर आएंगे। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम होगा।
वेडनसडे 2 (Wednesday Season 2)
हॉलीवुड की फेमस फैंटेसी थ्रिलर वेडनसडे के सीजन 2 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 6 अगस्त 2025 से वेब सीरीज का नया सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
सलाकार (Salakaar)
एक सच्ची घटना पर आधारित स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज सलाकार की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 8 अगस्त से ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखने के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
कौन बनेगा करोड़पति 17 (Kaun Banega Crorepati 17)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का लोकप्रिय रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 के साथ टीवी और ओटीटी पर वापसी करने जा रहा है। इस शो को 11 अगस्त से आप सोनी टीवी के अलावा सोनी लिव (Sony Liv) ओटीटी प्लेटफॉर्म भी प्रसारित किया जाएगा।
सारे जहां से अच्छा (Saare Janha Se Accha)
स्वतंत्रता दिवस के मौके को मद्देनजर रखते हुए सिनेमा जगत की तरफ से वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 13 अगस्त से ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा। इस सीरीज में अभिनेता सनी हिंदूजा और प्रतीक गांधी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
मां (Maa)
सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली काजोल की सुपरनेचुरल हॉरर थ्रिलर मां को भी अगस्त के दूसरे सप्ताह के बाद ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। 15 अगस्त से ये मूवी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।
बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19)
सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस बीते दिनों से सीजन 19 को लेकर चर्चा में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि 24 अगस्त से बिग बॉस सीजन 19 ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम कर दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।