Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Web Series In March: कपिल शर्मा की वापसी, OTT पर राज करने लौट रही 'महारानी' और इमरान हाशमी का 'शोटाइम'

    Updated: Fri, 01 Mar 2024 07:46 PM (IST)

    छोटे पर्दे के बाद Kapil Sharma अब ओटीटी स्पेस में छाने के लिए तैयार हैं। हालांकि इससे पहले स्टैंडअप कॉमेडी शो के जरिए कपिल ओटीटी में दस्तक दे चुके हैं मगर फैंस को कपिल शर्मा शो का इंतजार है जिसमें उनके साथ सुनील ग्रोवर कृष्णा अभिषेक अर्चना पूरन सिंह और पुराने साथी होंगे। इसके अलावा मार्च में महारानी की वापसी भी हो रही है।

    Hero Image
    मार्च में ओटीटी पर आ रहे हैं ये धमाकेदार शोज। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मार्च में कपिल शर्मा शो का इंतजार खत्म हो जाएगा। हालांकि, यह शो अब टीवी के बजाय ओटीटी पर आ रहा है। कपिल अपनी पूरी टीम के साथ लोगों को हंसाते नजर आएंगे। वहीं, इस महीने महारानी और सनफ्लॉवर सीरीजों के अगले सीजन रिलीज हो रहे हैं। कुछ नई सीरीज भी मार्च में आ रही हैं। प्रमुख वेब सीरीजों की लिस्ट।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनफ्लॉवर सीजन 2

    एक मार्च को जी5 पर सनफ्लॉवर का दूसरा सीजन रिलीज हो गया है। इस मर्डर मिस्ट्री में सुनील ग्रोवर लीड रोल में हैं, जबकि सहयोगी स्टार कास्ट में रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी, मुकुल चड्ढा और सोनाली नागरानी हैं। विकास बहल सीरीज के क्रिएटर हैं। 

    यह भी पढ़ें: OTT Movies In March- एक्शन-रोमांस से भरा महीना, मार्च में रिलीज होंगी 'ओपेनहाइमर'-'मर्डर मुबारक' समेत यह फिल्में

    मामला लीगल है

    इस सीरीज का निर्देशन राहुल पांडेय ने किया है। रवि किशन, निधि भट्ट, अनंत विजय जोशी, नाइला ग्रेवाल अहम किरदारों में हैं। आठ एपिसोड्स की कॉमेडी ड्रामा सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। 

    महारानी सीजन 3

    सात मार्च को सोनीलिव पर महारानी वेब सीरीज का तीसरा सीजन स्ट्रीम हो रहा है। बिहार की राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित सीरीज में हुमा कुरैशी, अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक और सोहम शाह मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस सीरीज के क्रिएटर सुभाष कपूर क्रिएटर हैं।

    द जेंटलमेन

    सात मार्च को ही अंग्रेजी क्राइम सीरीज द जेंटलमेन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। गाय रिची निर्देशत इस सीरीज में थियो जेम्स, काया स्कोडिलेरियो, डैनियल इन्ग्स और जोइली रिचर्डसन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। गाय रिची ने द जेंटलमेन नाम से ही 2019 में एक्शन कॉमेडी फिल्म बनाई थी। वेब सीरीज इसी फिल्म का स्पिन ऑफ है।

    शोटाइम

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 8 मार्च को शोटाइम सीरीज रिलीज होगी। ग्लैमर की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती मिहिर देसाई निर्देशित इस सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन प्रमुख किरदारों में हैं। 

    क्वीन ऑफ टियर्स

    कोरियन सीरीज 9 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। यह एक शादीशुदा जोड़े की कहानी है, जिनकी जिंदगी में कुछ ठीक नहीं चल रहा। सीरीज में किम सू-ह्यून और किम जी-वोन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। 

    आयरन रीन

    स्पेनिश वेब सीरीज 15 मार्च को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। यह क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसमें एडुअर्ड फर्नांडिज, चिनो डैरीन, जैमी लोरेंटे अहम किरदारों में हैं। 

    X मेन 97

    मारवल की यह एनिमेटेड एक्शन एडवेंचर सीरीज 20 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। यह एक्स मेन सुपरहीरोज की कहानी है, जो 90 में आई एक्स मेन एनिमेटेड सीरीज का रिवाइवल है। 

    लुटेरे

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 22 मार्च को लुटेरे सीरीज रिलीज हो रही है। यह सरवाइवल सीरीज है। हंसल मेहता निर्देशित सीरीज में रजत कपूर लीड रोल में हैं।

    यह भी पढ़ें: मार्च में दूर होगी Box Office की कड़की? अजय, सिद्धार्थ, करीना स्टारर ये 10 फिल्में बदल सकती हैं गणित

    द बैक्सटर्स

    28 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही यह ड्रामा सीरीज है। 

    द ग्रेट इंडियन कपिल शो

    30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा अपना शो लेकर आ रहे हैं, जो शनिवार और रविवार रात आठ बजे प्रसारित होगा। शो में सुनील ग्रोवर की वापसी हो रही है। वहीं, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा और अर्चना पूरन सिंह भी नजर आएंगे।