Upcoming Releases: जुलाई के फर्स्ट वीक में होगा OTT और थिएटर में बड़ा ब्लास्ट, एक दिन भी नहीं रुकेगा एंटरटेनमेंट
Upcoming OTT Theater Release जुलाई के पहले हफ्ते की शुरुआत बहुत ही धमाकेदार तरीके से होने वाली है। 1 से लेकर 7 जुलाई तक कई ऐसी फिल्में और सीरीज आने वाली हैं जिसका इंतजार फैंस एक लंबे समय से कर रहे थे। तो चलिए फटाफट से लिस्ट देखते हैं

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हम कल यानी कि 1 तारीख को नए महीने में एंट्री लेने वाले हैं और मेकर्स ने जुलाई में फैंस की बोरियत को दूर करने का पूरा बंदोबस्त कर लिया है। जुलाई 2025 के पहले दिन से लेकर पूरे हफ्ते दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है, जिसमें कुछ उनकी पुरानी पसंदीदा सीरीज के लेटेस्ट एपिसोड आने वाले हैं।
वहीं दूसरी तरफ कई नए ऐसे शोज और फिल्में आएंगी, जिनकी रिलीज का न जाने फैंस को कब से ओटीटी और थिएटर में आने का इंतजार था। तो चलिए देर किस बात की है, बिना एक पल गंवाए ओटीटी और थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों और सीरीज की देख लेते हैं पूरी लिस्ट:
मेट्रो...इन दिनों (Metro...in dino)
जुलाई के पहले वीक में ही थिएटर में दस्तक देने के लिए अनुराग बासु के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' आ रही है। इस फिल्म में जहां पहली बार सारा अली खान और आदित्य चोपड़ा की जोड़ी दिखेगी, तो वहीं पंकज कपूर को रोमांस करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा फिल्म में फातिमा सना शेख, अली फजल, अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।
रिलीज डेट- 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म- थिएटर
यह भी पढ़ें: Upcoming Releases: जून के आखिरी हफ्ते होगा महा मनोरंजन, OTT से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होंगी ये नई सीरीज-मूवीज
हेड्स ऑफ स्टेट (Heads of State)
लिस्ट में दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा, जॉन सीना और इदरीस एल्बा हैं। ये एक अमेरिकी एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया है। फिल्म की कहानी दो वर्ल्ड लीडर की है, जो अपनी दुश्मनी को दूर रखकर वैश्विक साजिश को साथ में मिलकर विफल करते हैं।
रिलीज डेट- 2 जुलाई
प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video)
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ (Jurassic World Rebirth)
जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ की अभी तक तीन फिल्म सीरीज आ चुकी हैं, जिसमें पहला पार्ट जुरासिक वर्ल्ड है, जो 2015 में आया था। दूसरा जुरासिक वर्ल्ड: फॉलन किंगडम और तीसरा जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन है। अब जुरासिक वर्ल्ड का चौथा पार्ट रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। इस साई-फाई फिल्म में एक बार फिर से स्कार्टलेट जॉनसन जोर बेनेट के रूप में दिखेंगी।
रिलीज डेट- 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म- थिएटर
अक्केनम (Akkenam)
ये फिल्म एक तमिल भाषा में बनी रिवेंज ड्रामा फिल्म है। फिल्म की कहानी ऐसे तीन निर्दयी लोगों की कहानी है, जिनके बीच दमदार एक्शन और ड्रामा फिल्म में देखने को मिलता है। फिल्म के तीनों ही किरदार जो करते हैं, उसके पीछे कोई न कोई मोटिव जरूर होता है।
रिलीज डेट- 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म- थिएटर
कालीधर लापता (Kaalidhar Laapata)
कुछ समय पहले जब अभिषेक बच्चन ने ये लिखा था कि मैं लापता होना चाहता हूं, तो उनके फैंस काफी डर गए थे। हालांकि, अब एक्टर ने ऐसा क्यों कहां था ये पता चल गया है। अभिषेक बच्चन आई वांट टू टॉक के बाद एक और डिफरेंट कांसेप्ट वाली फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका टाइटल 'कालीधर लापता' है। अब फिल्म की कहानी के लिए तो इसे आपको OTT पर देखना होगा।
रिलीज डेट- 4 जुलाई
प्लेटफॉर्म- ZEE5
द ओल्ड गार्ड 2 (The Old Guard 2)
अपनी अमरता खोने के बाद एंडी को अपना जीवन जीने में संघर्ष करना पड़ता है, जब वह उस इमोर्टल को खत्म नहीं कर देती है, जिसने दुनिया खत्म करने की धमकी दी थी। ये फिल्म एक अमेरिकन सुपरहीरो फिल्म है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है।
रिलीज डेट- 2 जुलाई
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show)
कपिल शर्मा एक बार फिर से कॉमेडी की फुहार लेकर लौट चुके हैं। पहले एपिसोड में जहां सलमान खान दिखाई दिए थे, तो वहीं इसके दूसरे एपिसोड में 'मेट्रो इन दिनों' की कास्ट आई थी। अब इस शो का तीसरा एपिसोड जल्द ऑनएयर होने जा रहा है, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ऋषभ पन्त, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा संग खूब मस्ती करेंगे। ये शो हर शनिवार आता है।
रिलीज डेट- 5 जुलाई
प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
द ट्रेटर ग्रैंड फिनाले (The Traitor)
करण जौहर का शो 'द ट्रेटर' अपने फाइनल पड़ाव पर पहुंच चुका है। इसके टोटल 10 एपिसोड हैं, जिसमें से 9 आ चुके हैं। 10वें एपिसोड में ये फाइनल हो जाएगा कि 'ट्रेटर' की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी। अभी शो में उर्फी जावेद, पूरब झा, सुधांशु पांडे, जैस्मिन भसीन और हर्ष और अपूर्वा सुरक्षित हैं। इसका फिनाले कितनी तारीख को आएगा डेट नोट कर लें।
रिलीज डेट- 3 जुलाई
प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो (Prime Video)
क्रिमिनल जस्टिस 4 (Criminal Justice Season 4)
अंजू या राज किसने किया है रोशनी का कत्ल, इसका खुलासा बस होने ही वाला है। 8 एपिसोड की इस सीरीज के मेकर्स अभी तक 7 एपिसोड रिलीज कर चुके हैं, जिसमें कातिल को लेकर अभी भी कन्फ्यूजन बनी हुई है। हालांकि, इसका 8वां एपिसोड जल्द ही ऑडियंस के सामने होगा और कातिल का पता चल जाएगा।
रिलीज डेट- 3 जुलाई
प्लेटफॉर्म - जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)
यह भी पढ़ें: Upcoming Releases: जून के दूसरे हफ्ते में नहीं मिलेगी फुरसत, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगे ये थ्रिलर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।