Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khauf OTT Release Date: दिल में भर जाएगा 'खौफ'! 8 एपिसोड वाली हॉरर-थ्रिलर सीरीज की रिलीज डेट का एलान

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 03:50 PM (IST)

    Khauf On OTT सिनेमाघरों में कई हॉरर मूवीज आने वाली है। हालांकि सिनेमाघर के अलावा ओटीटी पर भी डर का डोज बढ़ेगा। हाल ही में एक नई हॉरर थ्रिलर सीरीज का एलान हुआ है जिसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। 8 एपिसोड वाली यह सीरीज सस्पेंस से भरी है। खौफ वेब सीरीज कब और कहां स्ट्रीम होगी जानिए यहां।

    Hero Image
    नई वेब सीरीज खौफ की रिलीज डेट का हुआ एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर हर हफ्ते नई-नई फिल्में और सीरीज की अनाउंसमेंट होती है। सिनेमाघरों में जाने की बजाय आजकल दर्शक घर पर आराम से बैठकर ओटीटी पर कुछ मसाला ढूंढते हैं। अगर आप रोमांस और सस्पेंस थ्रिलर से बोर होकर कोई नए हॉरर जॉनर की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक नई सीरीज लेकर आए हैं जिसकी रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक आगामी हॉरर थ्रिलर सीरीज का एलान किया गया है। इस हॉरर थ्रिलर का नाम खौफ है जिसकी कहानी वाकई आपके रोंगटे खड़े कर देगी। यह अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की ओरिजिनल सीरीज है। हाल ही में, एक खौफनाक पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस की गई है।

    खौफ की रिलीज डेट आउट

    प्राइम वीडियो के इंस्टाग्राम हैंडल पर 8 अप्रैल को खौफ सीरीज का पोस्टर जारी किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, "कुछ कमरे यादें समेटे हुए हैं। इस कमरे में डर है।" सीरीज का पहला लुक बहुत ही खतरनाक है। एक कमरा, मकड़ी, आदमी और महिला वाले इस पोस्टर देखकर माना जा रहा है कि सीरीज धमाका करने वाली है।

    यह भी पढ़ें- Chhorii 2 Trailer: हर सीन कर देगा रोंगटे खड़े, 'दुष्ट दासी' बनी Soha Ali Khan नुसरत भरुचा पर पड़ीं भारी

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    8 एपिसोड वाली सस्पेंस थ्रिलर हॉरर ड्रामा खौफ को देखने के लिए आपको ज्यादा दिन इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह सीरीज 18 अप्रैल से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

    क्या है खौफ की कहानी?

    खौफ एक महिला के इर्द-गिर्द घूमने वाली सीरीज है जो नई उम्मीद के साथ एक नए शहर में एक हॉस्टल में रहने के लिए आती है लेकिन वह उस जगह के इतिहास और छिपे हुए रहस्यों से अनजान है। उसे नहीं पता होता है कि अतीत से बचने के लिए वह जिस जगह से अपनी नई शुरुआत करने की सोच रही है, वहां उसके लिए नई चुनौतियां आने वाली है। उसके कमरे में ऐसी-ऐसी घटनाएं होंगी हैं जो उसकी जिंदगी को बुरे सपने में बदल देगी। सीरीज में सस्पेंस थ्रिलर है।

    खौफ की स्टार कास्ट

    पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन निर्देशित सीरीज में कई बढ़िया एक्टर्स और एक्ट्रेसेज नजर आने वाले हैं। देखिए उनकी लिस्ट...

    • मोनिका पंवार
    • राजत कपूर
    • अभिषेक चौहान
    • गीतांजलि कुलकर्णी
    • शिल्पा शुक्ला

    यह भी पढ़ें- 'हॉरर फिल्मों को अश्लील और बी ग्रेड बना दिया है', छोरी 2 के डायरेक्टर के बयान से मेकर्स हो सकते हैं नाराज