Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uppu Kappurambu OTT Release Date: कब्रिस्तान की शॉर्टेज, कॉमेडी का फुल डोज, इस दिन आ रही कीर्ति सुरेश की मूवी

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 04:15 PM (IST)

    Uppu Kappurambu OTT Release Date ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जल्द ही एक कॉमेडी से भरी फिल्म दस्तक देने वाली है जिसका नाम उप्पू कप्पूरंबू है। कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) स्टारर यह कॉमेडी मूवी कब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी इसकी जानकारी सामने आ गई है। चलिए आपको इस बारे में बताते हैं।

    Hero Image
    कीर्ति सुरेश की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं। कभी ओटीटी पर एक्शन दिखाई देता है, कभी क्राइम थ्रिल तो कभी रोमांटिक ड्रामा। अब अगर आप इन सारे जॉनर से हटकर कुछ नया और कॉमेडी देखने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके फायदे की है क्योंकि हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस नई फिल्म की कहानी आपको हंसने पर मजबूर कर देने वाली है। जैसे ही मेकर्स ने फिल्म की अनाउंसमेंट की, सोशल मीडिया पर फैंस अपनी उत्सुकता जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाए। जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम है उप्पू कप्पूरंबू (Uppu Kappurambu)। 

    पोस्टर में दिखी कहानी की झलक

    उप्पू कप्पूरंबू का निर्देशन अनि. आई.वी. शशि ने किया है। फिल्म में कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और सुहास (Suhas) मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म सामाजिक मुद्दों को सटायर और कॉमिक के साथ दिखाई जाएगी। 16 जून को फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। फिल्म का पोस्टर मजेदार है।

    यह भी पढ़ें- OTT की मस्ट वॉच क्राइम थ्रिलर है ये सीरीज, 8 एपिसोड का एक-एक सीन मिस नहीं कर पाएंगे, IMDb से मिली 8.5 रेटिंग

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    पोस्टर में कीर्ति सुरेश और सुहास के साथ-साथ गांव वालों की झलकियां दिखाई गई। इसमें कब्रिस्तान की भी झलक थी। इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा गया, "चिट्टी जयापुरम के नागरिकों के साथ इस दिल को छू लेने वाली यात्रा के लिए तैयार हो जाइए।" यह अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल मूवी है। आप इसे 4 जुलाई से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    क्या है फिल्म की कहानी?

    उप्पू कप्पूरंबू की कहानी चिट्टी जयापुरम गांव की है जो कब्रिस्तान के स्पेस की कमी से जूझ रहा है। फिल्म की कहानी 90 के दशक में सेट है। असाधारण परिस्थितियों से निपटने वाले आम लोगों को दिखाने के लिए ह्यूमर और सटायर का इस्तेमाल किया गया है। 

    यह भी पढ़ें- Criminal Justice 4: कौन छुपा रहा 'रोशनी' की हत्या का राज? मर्डर का राज खोल रही हैं ये फैन थ्योरीज