Mandala Murders पसंद आई तो देख डालिए OTT पर मौजूद ये 5 सुपरनेचुरल क्राइम ड्रामा, एंटरटेनमेंट की फुल गारंटी
अगर वाणी कपूर वैभव राज गुप्ता और सुरवीन चावला अभिनीत मंडला मर्डर्स के खौफनाक रहस्य रोमांचक सस्पेंस और चौंकाने वाली कहानी पसंद आई तो हम आपके लिए एक और सरप्राइज पैकेज लेकर आए हैं। असुर के रोंगटे खड़े कर देने वाले सस्पेंस और अलौकिक मोड़ से लेकर पाताल लोक की मनमोहक कहानी आज आपको ऐसी ही कुछ सुपनेचुरल सीरीज के बारे में बताएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। वाणी कपूर की 'मंडला मर्डर्स' 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। सीरीज ने अपनी रिलीज के साथ ही दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और इस समय नेटफ्लिक्स पर नंबर वन ट्रेंडिंग पर है।
सीरीज में क्या है वाणी कपूर का रोल?
मंडला मर्डर्स एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसकी कहानी चरणदासपुर नाम के एक काल्पनिक गांव में सेट की गई है। गांव में अचानक से एक-एक करके मर्डर होने लग जाते हैं और हर एक इंसान की बॉडी से उसका एक खास अंग खोया हुआ है। वाणी कपूर ने सीरीज में सीआईबी एजेंट रिया थॉमस का किरदार निभाया है जो इसकी जांच में शामिल हैं।
एपिसोड के आखिरी तक आपको पता नहीं चलेगा कि आखिर कातिल कौन है और वो ये मर्डर क्यों कर रहा है। यही इस कहानी का अहम हिस्सा है। अगर आपको भी सस्पेंस थ्रिलर पसंद है और इस तरह की और सीरीज देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसी ही एक लिस्ट लेकर आए हैं।
यह भी पढ़ें- Mandala Murders के दूसरे सीजन में होगा भरपूर सस्पेंस, मिलेंगे इन अधूरे सवालों के जवाब?
क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)
यह सीरीज पहली बार 2019 में रिलीज हुई थी। इस लीगल ड्रामा का सीजन 4 हाल ही में जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। पंकज त्रिपाठी एडवोकेट माधव मिश्रा की अपनी भूमिका दोहराते हुए एक और जघन्य केस सुलझाते नजर आ रहे हैं। सीजन 4 एक परिवार में हुई हत्या के इर्द-गिर्द घूमता है, जहां एक अधेड़ उम्र के डॉक्टर पर अपनी प्रेमिका, जो एक नर्स थी, की हत्या का आरोप लगाया जाता है।
घोल (Ghoul)
राधिका आप्टे द्वारा निर्देशित यह हॉरर मिनी-सीरीज आपको एक पल भी पलक झपकाने का मौका नहीं देगी। एक मिलिट्री डिटेंशन सेंटर में कुछ अजीबो गरीब घटनाएं होने लग जाती है जोकि काफी विचलित करती हैं। इन रहस्यमयी घटनाओं के बारे में एक युवा इंटेरोगेटर जांच करता है और सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करती है जो अंततः इसे अस्तित्व की लड़ाई में बदल जाती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
मनवत मर्डर्स (Manvat Murders)
70 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित यह रोमांचक ड्रामा, मनवत नामक छोटे से कस्बे में सात महिलाओं की भयावह हत्याओं की कहानी है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, विशेष अपराध शाखा के अधिकारी रमाकांत कुलकर्णी की निगरानी में पुलिस समुदाय के भीतर छिपे काले रहस्यों और इरादों का पर्दाफाश करती है। इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।
पाताल लोक (Pataal Lok)
एक इंटेंस क्राइम थ्रिलर, जो दिल्ली के एक पुलिस अधिकारी हाथीराम चौधरी के सफर पर आधारित है। चौधरी एक प्रमुख पत्रकार पर हत्या के असफल प्रयास से जुड़े एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच का नेतृत्व करता है। जैसी-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है ये भारतीय समाज के अंधेरे पहलुओं को भी उजागर करती है। इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
असुर (Asur)
बरुन सोबती और अरशद वारसी अभिनीत यह सीरीज फोरेंसिक विज्ञान और हिंदू पौराणिक कथाओं का अनूठा मिश्रण है। कहानी फोरेंसिक विशेषज्ञ से शिक्षक बने निखिल नायर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने गुरु से प्रतिद्वंद्वी बने धनंजय राजपूत के साथ मिलकर एक सीरियल किलर द्वारा रची गई कई जघन्य हत्याओं की जांच करता है, जो खुद को असुर (राक्षस) का अवतार मानता है। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।