Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘मटका किंग’ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं Vijay Varma, एक्टर ने शेयर की मटके के केक की तस्वीर

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 07:47 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varm) अपनी अपकमिंग वेब सीरीज मटका किंग (Matka King) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इससे पहले ओटीटी पर उनके कई प्रोजेक्ट्स को पसंद किया जा चुका है। अब एक्टर ने इससे जुड़ा अपडेट खुद शेयर करते हुए बताया है कि इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। आइए इस सीरीज की कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    विजय वर्मा ने पूरी की मटका किंग की शूटिंग (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विजय वर्मा का नाम उन सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनका जादू बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी चलता है। मिर्जापुर, दहाड़ और आईसी 814 जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए वह जाने जाते हैं। इन दिनों फैंस उनकी अपकमिंग वेब सीरीज मटका किंग का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच विजय ने फैंस के साथ इससे जुड़ा बड़ा अपडेट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर अभिनेता विजय वर्मा (Vijay Varma) इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में खबरें आई थीं कि उनका ब्रेकअप तमन्ना भाटिया के साथ हो गया है। हालांकि, दोनों ने ही इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और अपने-अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

    मटका किंग की शूटिंग हुई पूरी

    विजय वर्मा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि मटका किंग की शूटिंग पूरी हो गई है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्टर ने मटका किंग (Matka King) की शूटिंग पूरी होने के सेलिब्रेशन की झलक दिखाई है। उन्होंने एक खास केक की तस्वीर शेयर की। दरअसल यह मटके जैसा बना हुआ है और पहली नजर में तो यह असली मटका लग रहा है। ध्यान से देखने पर पता लगता है कि यह एक केक है।

    Photo Credit- Instagram

    इतना ही नहीं, केक पर मटका किंग भी लिखा हुआ है। इस फोटो को शेयर करेत हुए उन्होंने लिखा, 'मटका किंग रैप।' इस स्टोरी ने अपकमिंग सीरीज के लिए लोगों की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है।

    ये भी पढ़ें- 'विजय' हासिल करना चाहती हैं Tamannaah Bhatia? ट्रेलर लॉन्च पर रिपोर्टर के सवाल पर एक्ट्रेस का करारा जवाब

    क्या है विजय वर्मा की अपकमिंग सीरीज की कहानी?

    मटका किंग की कहानी के बारे में बता दें कि इसमें मटका जुए की नाटकीय और खतरनाक दुनिया को दिखाया गया है। इसकी कहानी 1960 के दशक में मुंबई में सेट है और स्टोरी एक चतुर कपास व्यापारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक नया नंबर गेम बनाता है और पूरे गांव को एक ऐसी दुनिया में खींचता है, जिसकी उन्हें लत लग जाती है। यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर बेहद जल्द रिलीज होगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है।

    ये भी पढ़ें- कैसे 15 साल छोटी Rasha Thadani बनीं Tamannah Bhatia की बेस्ट फ्रेंड? बताई रवीना टंडन की बेटी की खासियत

    comedy show banner
    comedy show banner