Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Hit Movies On OTT: आपसे भी छूट गईं 2025 की ये धमाकेदार फिल्में? वीकेंड के लिए होंगी परफेक्ट चॉइस

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:16 PM (IST)

    साल 2025 में सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुईं। कई फिल्मों ने तो बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन भी किया। अगर आपने अभी तक इन फिल्मों को नहीं देखा है तो हम आपका काम आसान करने के लिए टॉप रेटेड फिल्मों की लिस्ट लाए हैं जो ओटीटी पर अवेलेबल हैं।

    Hero Image
    2025 की हिट मूवीज अब OTT पर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2025 Top Rated Movies On OTT: 2025 में बॉलीवुड और साउथ सिनेमा ने कई शानदार फिल्में दीं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। इनमें से 6 फिल्मों का रिकमेंडेशन आज हम आपको दे रहे जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में जगह बनाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छावा

    यह एक ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा है, जो मराठा शासक संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है। विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना ने भी शानदार अभिनय किया। IMDb के अनुसार, यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। 130 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने दुनियाभर में 808.7 करोड़ रुपये कमाए। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    Photo Credit- X

    L2: एम्पुरान

    मलयालम सिनेमा की यह पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘लूसिफर’ त्रयी की दूसरी कड़ी है। पृथ्वीराज सुकुमारन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोहनलाल, पृथ्वीराज, टोविनो थॉमस, मंजू वारियर और रिक युने जैसे सितारे हैं। 150 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 268.1 करोड़ रुपये की कमाई की। यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है और जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- सैफ अली खान और रानी मुर्खजी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बनी थी कमाई की गारंटी, बॉक्स ऑफिस पर हुई था बंपर कलेक्शन

    संक्रांतिकी वस्थूनम

    तेलुगु सिनेमा की यह एक्शन कॉमेडी फिल्म अनिल रविपुडी ने बनाई है। इसमें वेंकटेश, ऐश्वर्या राजेश, मीनाक्षी चौधरी और पी साई कुमार जैसे कलाकार हैं। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 258.4 करोड़ रुपये कमाए। यह 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है।

    गुड बैड अग्ली

    यह तमिल एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे आदिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया। अजित कुमार, त्रिशा कृष्णन, अर्जुन दास और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों से सजी इस फिल्म का बजट 180 करोड़ था और इसने 248.1 करोड़ रुपये की कमाई की। यह 2025 की चौथी सबसे बड़ी फिल्म है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    Photo Credit- X

    थुडारम

    मलयालम क्राइम थ्रिलर ‘थुडारम’ का निर्देशन थारुण मूर्ति ने किया। मोहनलाल और शोभना मुख्य भूमिका में हैं। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 233.8 करोड़ रुपये कमाए। यह 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

    ड्रैगन

    तमिल कॉमेडी ड्रामा ‘ड्रैगन’ को अश्वथ मारीमुथु ने डायरेक्ट किया। प्रदीप रंगनाथन ने मुख्य भूमिका निभाई। 35 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 150.4 करोड़ रुपये की कमाई की। यह 2025 की दसवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

    ये भी पढ़ें- फिल्म बनाते बनाते खाली हो गया था बैंक अकाउंट, दांव पर लगाना पड़ा घर तब जाकर तैयार हुई ब्लॉकबस्टर मूवी