Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रूह कंपा देंगी टर्किश सिनेमा की ये 5 सबसे खौफनाक फिल्में, अपने दम पर उठाए देखने का रिस्क

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 29 Apr 2025 07:00 AM (IST)

    हॉरर फिल्मों का क्रेज सालों से ऑडियंस के बीच बना हुआ है। डरावने सीन और चौंकाने वाले ट्विस्ट दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं। अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए पांच बेहतरीन टर्किश हॉरर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। इन फिल्मों की कहानियां इतनी दमदार हैं कि देखने के बाद आपका दिमाग भी घूम जाएगा।

    Hero Image
    इन टर्किश हॉरर फिल्मों के आगे हॉलीवुड भी फेल (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Turkish Horror Movies: हर किसी की फिल्म पसंद अलग होती है। कुछ लोग रोमांटिक कहानियों में खो जाना पसंद करते हैं, तो कुछ एक्शन और थ्रिलर का मजा लेते हैं। वहीं, कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें डरावनी कहानियां बेहद लुभाती हैं। अगर आप भी हॉरर फिल्मों के शौकीन हैं और कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो आपके लिए हम टर्किश सिनेमा की पांच जबरदस्त हॉरर फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये फिल्में न बॉलीवुड की हैं और न ही हॉलीवुड की, बल्कि तुर्की की ऐसी कहानियां हैं जो आपको अंदर तक हिला देंगी। आप इन फिल्मों का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर घर बैठे ले सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-सी हैं ये टर्किश हॉरर फिल्में:

    मुसल्लत (Musallat)

    इस लिस्ट की पहली फिल्म है 'मुसल्लत', जो 2007 में रिलीज हुई थी। लगभग 1 घंटे 35 मिनट लंबी इस फिल्म में एक डरावनी कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक दुष्ट आत्मा इंसानी रूप लेने की कोशिश करती है। फिल्म के डरावने मोड़ और सस्पेंस आपको सीट से हिलने नहीं देंगे। 'मुसल्लत' यूट्यूब पर उपलब्ध है।

    मागी (Magi)

    'मागी' साल 2015 में रिलीज हुई थी और यह कहानी न्यू यॉर्क की एक पत्रकार ओलिविया की है, जो तुर्की आती है और अपनी बहन मार्ला की जिंदगी में आए अजीब बदलावों का सामना करती है। मार्ला गर्भवती होती है और इसके बाद उनकी जिंदगी में एक के बाद एक डरावनी घटनाएं घटती हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

    ये भी पढ़ें- 8 एपिसोड में मिलता हॉरर और सस्पेंस का डबलडोज, OTT पर मस्ट वॉच निकली साउथ की ये वेब सीरीज

    बास्किन (Baskin)

    2015 में आई फिल्म 'बास्किन' एक ग्रुप पुलिसवालों की कहानी बताती है, जो गलती से एक नरक जैसे रहस्यमय इलाके में पहुंच जाते हैं। फिल्म का सिनेमैटोग्राफी और डार्क थीम इसे हॉरर फैंस के लिए एक बेहतरीन चॉइस बनाता है। 'बास्किन' अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

    ओकुल (Okul)

    2004 में रिलीज हुई 'ओकुल' एक हॉरर-थ्रिलर है जो एक स्कूल में घटती रहस्यमयी घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक बुरी आत्मा स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को डराने और गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश करती है। 'ओकुल' यूट्यूब पर देखी जा सकती है।

    बद्दुआ: द कर्स (Beddua: The Curse)

    'बद्दुआ: द कर्स' साल 2018 में आई थी और यह चार दोस्तों - मेलेक, बुरकु, एडा और आयला की कहानी बयां करती है। उनकी जिंदगी एक रहस्यमयी महिला से मिलने के बाद बदल जाती है और वे अजीबोगरीब घटनाओं में फंस जाते हैं। यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

    ये भी पढ़ें- Khauf से ज्यादा डरावने हैं Prime Video के ये 5 हॉरर थ्रिलर, देखकर रात को अकेला सोना हो जाएगा मुश्किल