Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ace Movie On OTT: विजय सेतुपति की कॉमेडी-क्राइम की ओटीटी स्ट्रीमिंग शुरू, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देखें

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:37 AM (IST)

    साउथ और हिंदी फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखाने वाले एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) एक्टिंग के अलावा अपने शांत स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। इन दिनों वो अपनी एक फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं जिसका नाम एस (Ace) है। फिल्म अब ओटीटी रिलीज हो गई है। डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    Vijay Sethupathi की 'Ace Movie' का धमाका अब OTT पर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विजय सेतुपति की फिल्म ‘ऐस’ अब ओटीटी पर, प्यार, कॉमेडी और क्राइम का धमाकेदार मिक्स: मलयालम और तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति की नई फिल्म ऐस अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है।

    यह एक अनोखी फिल्म है, जिसमें रोमांस, क्राइम और कॉमेडी का मजेदार तड़का है। थिएटर्स में ज्यादा कमाल न दिखाने के बाद अब यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है। आइए जानते हैं इसकी कहानी और खासियतें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘ऐस’ की कहानी और सेटिंग

    ऐस की कहानी मलेशिया में सेट है, जहां कन्नन (विजय सेतुपति) अपनी पुरानी जिंदगी को पीछे छोड़कर नई शुरुआत करना चाहता है। लेकिन एक खतरनाक डकैती की साजिश उसे अंडरवर्ल्ड की दुनिया में खींच लेती है। कन्नन की मुलाकात अरिवु (योगी बाबू) से होती है, जो एक रैगपिकर है, लेकिन खुद को बड़ा बिजनेसमैन दिखाता है।

    कन्नन की जिंदगी में रुकमिणी (रुकमिणी वसंत) आती है, जो आर्थिक तंगी से जूझ रही है। कन्नन उसकी मदद के लिए एक जोखिम भरे रास्ते पर चल पड़ता है। कहानी में एक लोन शार्क धर्मा (बी.एस. अविनाश) और पुलिस की एंट्री इसे और रोमांचक बनाती है। यह फिल्म प्यार, हंसी और सस्पेंस का शानदार मिश्रण है।

    शानदार कास्ट और परफॉर्मेंस

    फिल्म में विजय सेतुपति का दमदार अभिनय है, जो अपने किरदार को गंभीरता और मस्ती के साथ निभाते हैं। कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री रुकमिणी वसंत ने इस फिल्म से तमिल डेब्यू किया और उनकी सादगी भरी एक्टिंग ने कहानी में भावनाएं जोड़ीं। योगी बाबू की कॉमेडी टाइमिंग ने दर्शकों को खूब हंसाया, और उनके वन-लाइनर्स फिल्म का हाईलाइट हैं। दिव्या पिल्लई, प्रीथ्वीराज बबलू और रमेश थिलक जैसे सपोर्टिंग एक्टर्स ने भी शानदार काम किया।

    ये भी पढ़ें- OTT पर धमाल मचा रही 'Stolen'; 'स्त्री' फेम अभिषेक बनर्जी की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म को मिली शानदार रेटिंग

    क्यों देखें ‘ऐस’?

    हालांकि ऐस को थिएटर्स में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली और इसने बॉक्स ऑफिस पर केवल 8.91 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन विजय सेतुपति और योगी बाबू की जोड़ी इसे मजेदार बनाती है। फिल्म का निर्देशन अरुमुगा कुमार ने किया, जिन्होंने इसे 7Cs एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस भी किया। म्यूजिक जस्टिन प्रभाकरन और सैम सीएस का है, जो कहानी को और रंगीन बनाता है। यह फिल्म उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो हल्की-फुल्की लेकिन सस्पेंस से भरी कहानी पसंद करते हैं।

    रिलीज डेट और कहां देखें?

    ऐस 23 मई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और अब 13 जून 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर तमिल और तेलुगु में स्ट्रीम हो रही है। विजय सेतुपति ने खुद कहा कि फिल्म को प्रचार की कमी के कारण थिएटर्स में ज्यादा ध्यान नहीं मिला, लेकिन अब ओटीटी पर इसे नया मौका मिला है।

    ये भी पढ़ें- Titan The OceanGate Disaster: टाइटैनिक जहाज हादसे की रोंगटे खड़े करने वाली डॉक्यूमेंट्री! ओटीटी पर कहां देखें?