Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Ott: 'सबके लगने वाले हैं...', फिर होगी प्यार के लिए जंग, कब और कहां देखें दूसरा सीजन
सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ये काली-काली आंखें का पहला सीजन दर्शकों को बेहद ही पसंद आया था। अब ऑडियंस का इंतजार खत्म हो चुका है ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राजनीति के जाल में अगर इंसान फंस जाए, तो वहां से निकलना मुश्किल है, लेकिन अगर मोहब्बत के दलदल में इंसान धंस जाए, तो उससे निकलने का कोई रास्ता नहीं है। कुछ ऐसी ही कहानी है वेब सीरीज 'ये काली-काली आंखें' की ।
रोमांटिक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का साल 2022 में रिलीज हुआ पहला सीजन जबरदस्त हिट हुआ था। पहले सीजन की कहानी का अंत वहां होता है, जहां विक्रांत पूर्वा को जान से मारने के लिए एक हिटमैन को हायर करता है और उसे मुंहमांगी रकम देता है। हालांकि, जब हिटमैन को ये पता लगता है कि पूर्वा के पिता राजनेता हैं, तो वह उसे किडनैप कर लेता है और उसकी सलामती के लिए वह विक्रांत को फोन करके करोड़ों की फिरौती मांगता है।
यहां पर पहले सीजन का अंत हो जाता है और विक्रांत के साथ-साथ ऑडियंस के दिलों में भी कई सवाल छोड़ जाता है, जिसका जवाब अब उन्हें 'ये काली-काली आंखें' के सीजन 2 में मिलने वाला है। आप इस थ्रिलर वेब सीरीज को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, यहां पर आपको मिलेगी हर एक डिटेल्स'।
कब और कहां देखें ये काली-काली आंखें सीजन 2?
अपने प्यार और परिवार को 'विद्रोही' और उसकी बेटी पूर्वा से बचाने की जद्दोजहद करते हुए विक्रांत सिंह चौहान कब इस दलदल में फंसकर उनकी तरह ही साजिशे रचने लगता है, इसका अंदाजा उसे ही नहीं होता। ये काली-काली आंखें के सीजन 2 की बात करें तो ये धमाकेदार सीजन 22 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो चुका है। आज दिन में 1: 30 बजे के करीब सेकंड सीजन को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम किया गया है।
यह भी पढ़ें: Friday Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक इस फ्राइडे एंटरटेनमेंट का होगा धमाल, रिलीज लिस्ट में ये फिल्में-सीरीज
इस सीजन के पहले ही एपिसोड में फोन उठाते हुए विक्रांत के चेहरे की हवाइयां उड़ी दिखाई दे रही हैं और टाइटल में लिखा है 'सबके लगने वाले हैं'। पहले एपिसोड के इस टाइटल के साथ ही ये क्लियर हो गया है कि विक्रांत के लिए प्यार और पत्नी के बीच की ये जंग बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है। वह इस कश्मकश में बुरी तरह फंसने वाला है कि वह अपने प्यार के साथ नई शुरुआत करे या फिर अपनी पत्नी पूर्वा को किडनैपर से बचाए।
View this post on Instagram
दूसरे सीजन में नजर आएंगे ये सितारे
ये काली-काली आंखें के मुख्य अभिनेता ताहिर राज भसीन एक बार फिर से जहां अपना विक्रांत सिंह चौहान का किरदार अदा करते हुए दिखाई देंगे, वहीं श्वेता त्रिपाठी भी उनकी प्रेमिका 'शिखा' की भूमिका निभाएंगी। सेकंड पार्ट में आंचल सिंह फिर 'पूर्वा' के दमदार रोल में दिखेंगी, वहीं राजनेता बने दिग्गज अभिनेता सौरभ शुक्ला अपने किरदार में फिर जान फूंकेंगे।

पहले सीजन में अरुणोदय ने किडनैपर की भूमिका निभाई थी, तो वह भी सेकंड सीजन में दिखेंगे। पुरानी कास्ट के अलावा 'ये काली-काली आंखें' के दूसरे सीजन में गुरमीत चौधरी भी नजर आ रहे हैं, जो विक्रांत की पत्नी पूर्वा के बेहद करीबी दोस्त हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।