Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lionel Messi के बिना भी उरुग्वे से जीता अर्जेंटीना, विश्व कप में क्वालीफाई करने से बस एक कदम दूर

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 04:48 PM (IST)

    Argentina Football Team अर्जेंटीना ने लियोन मेसी के बिना भी दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में उरुग्वे को 1-0 से हरा दिया। थियागो अल्माडा ने शुक्रवार को खेले गए मैच में 68वें मिनट में निर्णायक गोल किया जिससे गत चैंपियन अर्जेंटीना अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश पाने से केवल एक अंक दूर रह गया है।

    Hero Image
    Lionel Messi के बिना भी उरुग्वे से जीता अर्जेंटीना

    स्पोर्ट्स डेस्क, जागरण संवाददाता। अर्जेंटीना ने लियोन मेसी के बिना भी दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में उरुग्वे को 1-0 से हरा दिया। थियागो अल्माडा ने शुक्रवार को खेले गए मैच में 68वें मिनट में निर्णायक गोल किया जिससे गत चैंपियन अर्जेंटीना अगले साल होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश पाने से केवल एक अंक दूर रह गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने से एक अंक दूर अर्जेंटीना

    अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिका क्वालीफाइंग में 13 मैचों के बाद 28 अंकों के साथ सबसे आगे बना हुआ है और अगर वह मंगलवार को ब्राजील के विरुद्ध घरेलू धरती पर होने वाले मैच को ड्रा करने में सफल हो जाता है तो विश्व कप में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगा।इससे पहले जब फुटबाल जगत की इन दो दिग्गज टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तब अर्जेंटीना ने रियो डी जनेरियो के माराकाना स्टेडियम में 1-0 से जीत हासिल की थी।

    कोच लियोन स्कालोनी की टीम पहले से ही सातवें स्थान पर मौजूद बोलीविया से 15 अंक आगे है, जबकि प्रतियोगिता में अब केवल पांच दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं।

    यह भी पढ़ें: IND vs MDV: 489 दिनों का सूखा खत्‍म, भारत ने जीत के साथ मनाया सुनील छेत्री की वापसी का जश्‍न, मालदीव्‍स को 15वीं बार पटका

    इससे पहले, इक्वाडोर ने वेनेजुएला को 2-1 से हराया और दक्षिण अमेरिकी विश्व कप क्वालीफाइंग प्रतियोगिता की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। ब्राजील 21 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। वह उरुग्वे और पराग्वे से एक अंक आगे है।

    कोलंबिया 19 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दक्षिण अमेरिकी क्वालीफाइंग में शीर्ष छह स्थान पर रहने वाली टीमों को अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश मिलेगा जबकि सातवें स्थान पर रहने वाली टीम अंतरराष्ट्रीय प्लेआफ में खेलेगी।

    यह भी पढ़ें: League Cup final: न्यूकैसल ने 70 साल बाद जीती घरेलू ट्रॉफी, फाइनल में लिवरपूल को 2-1 से रौंदा