यमाल के बिना ही बार्सिलोना ने वेलेंसिया को रौंदा, जीत की राह पर लौटा मैनचेस्टर सिटी
Barcelona vs Valencia स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में चोटिल यमाल के बिना ही बार्सिलोना ने वेलेंसिया को 6-0 से रौंद दिया। राफिन्हा राबर्ट लेवांदोवस्की और फर्मिन लोपेज के दो-दो गोल दागे। बार्सिलोना के लिए सीजन की शुरुआत में चार मैचों में यह तीसरी जीत रही जिससे वह शीर्ष पर चल रहे रीयल मैड्रिड से सिर्फ दो अंक पीछे है।

मैड्रिड, एपी : स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में चोटिल यमाल के बिना ही बार्सिलोना ने वेलेंसिया को 6-0 से रौंद दिया। राफिन्हा, राबर्ट लेवांदोवस्की और फर्मिन लोपेज के दो-दो गोल दागे। बार्सिलोना के लिए सीजन की शुरुआत में चार मैचों में यह तीसरी जीत रही, जिससे वह शीर्ष पर चल रहे रीयल मैड्रिड से सिर्फ दो अंक पीछे है।
बार्सिलोना ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। लोपेज ने 29वें और 56वें मिनट में गोल किए, राफिन्हा ने 53वें और 66वें मिनट में और लेवांदोवस्की ने 76वें और 86वें मिनट में गोल किया। बार्सिलोना के साथ 150वां मैच खेल रहे लेवांदोवस्की ने इस सीजन में क्लब के लिए इससे पहले कोई गोल नहीं किया था। वेलेंसिया अब दो हार के साथ तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। लीग के अन्य मुकाबलों में रीयल बेटिस ने लेवांटे के साथ 2-2 से ड्रा खेला। वहीं ओसासुना ने रायो वालकेनो को 2-0 से हराया, जबकि सेल्टा विगो ने घरेलू मैदान पर गिरोना के साथ 1-1 ड्रा खेला।
मैनचेस्टर सिटी को मिली जीत
मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग में मैनचेस्टर युनाइटेड पर पूरी तरह दबदबा बनाते हुए 3-0 से जीत हासिल की। सिटी के लिए एर्लिंग हालैंड ने दूसरे हाफ में दो गोल किए, जिससे एक हफ्ते में उनके गोलों की संख्या सात हो गई। इससे पहले उन्होंने मंगलवार को मोल्दोवा के विरुद्ध नार्वे के लिए पांच गोल किए थे। हालांकि इससे पहले फिल फोडेन ने 18वें मिनट में हेडर से सिटी के लिए गोल की शुरुआत की। इस जीत ने सिटी के दो मैचों के हार के सिलसिले को तोड़ दिया, जो इस सीजन में उनकी एक निराशाजनक शुरुआत रही थी।
40 वर्षीय मोड्रिक के गोल से जीता मिलान
लुका मोड्रिक अपने 40वीं जन्मतिथि के कुछ दिन बाद ही गोल करके विशिष्ट क्लब में जगह बनाई और उनके इस गोल से एसी मिलान ने इटालियन फुटबाल लीग सीरी ए में बोलोग्ना पर 1-0 से जीत दर्ज की। मोड्रिक 40 साल की उम्र के बाद इटालियन लीग में गोल करने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं, हाल ही में इस क्लब में ज्लाटन इब्राहिमोविक और फैबियो क्वाग्लियारेला भी शामिल हुए थे। इस पर मोड्रिक ने हंसते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगली बार कोई मुझे मेरी उम्र की याद नहीं दिलाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।