Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यमाल के कमाल से बार्सिलोना ने जीता 28वां ला लीगा खिताब, एस्पेनयोल को 2-0 से हराकर ट्रॉफी नाम की

    Updated: Fri, 16 May 2025 07:01 PM (IST)

    बार्सिलोना का यह सीजन पूरी तरह लामिने यमाल के नाम रहा। टीम को 28वां ला लीगा खिताब जिताने वाला निर्णायक गोल भी इसी युवा सितारे ने दागा। यमाल के कमाल से बार्सिलोना ने एस्पेनयोल को 2-0 से हराया और दो मैच शेष रहते ही खिताब अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही कोपा डेल रे और स्पेनिश सुपर कप के बाद ला लीगा खिताब जीतकर घरेलू ट्रेबल पूरा किया।

    Hero Image
    बार्सिलोना ने जीता 28वां ला लीगा खिताब। इमेज- एक्‍स

     बार्सिलोना, एपी : बार्सिलोना का यह सीजन पूरी तरह 17 वर्षीय लामिने यमाल के नाम रहा और गुरुवार रात टीम को 28वां ला लीगा खिताब जिताने वाला निर्णायक गोल भी इसी युवा सितारे ने दागा। यमाल के कमाल से बार्सिलोना ने एस्पेनयोल को 2-0 से हराया और दो मैच शेष रहते ही खिताब अपने नाम कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही कोपा डेल रे और स्पेनिश सुपर कप के बाद ला लीगा खिताब जीतकर घरेलू ट्रेबल पूरा किया। दांतों में ब्रेसेज और सुनहरे बालों वाले यमाल ने बाक्स के बाहर से दो डिफेंडरों को छकाते हुए अपने मशहूर बाएं पैर के कर्लिंग शाट से गोल दागा। इसके बाद स्टापेज टाइम में फेर्मिन लोपेज ने दूसरा गोल कर जीत सुनिश्चित की। मैच के बाद खिलाड़ी मैदान पर डांस करते नजर आए और शहर में हजारों प्रशंसक जश्न मनाने सड़कों पर उतर गए।

    लियोन मेसी और चिर-प्रतिद्वंद्वी रीयल मैड्रिड ने भी बार्सिलोना को जीत की बधाई दी। बार्सिलोना ने इस सीजन में जिस रोमांचक फुटबॉल का प्रदर्शन किया, वैसा प्रदर्शन लियोन मेसी के स्वर्णकाल के बाद पहली बार देखा गया। 2024-25 ला लीगा खिताब जीतने वाली इस टीम की सफलता में तीन नाम सबसे ऊपर रहे। यमाल, पेड्री और राफिन्हा, लेकिन इस बदलाव के असली सूत्रधार रहे कोच हांसी फिल्क, जिन्होंने पिछले सीजन की विफल टीम को यूरोप की सबसे मनोरंजक टीमों में बदला। फ्लिक के पहले ही सीजन में बार्सिलोना ने ला लीगा में 15 मैच जीते और सिर्फ दो ड्रा खेले। टीम चैंपियंस लीग सेमीफाइनल तक भी पहुंची।

    तिकड़ी ने जमाया रंग

    17 वर्षीय यमाल ने यूरोपीय चैंपियनशिप में स्पेन के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बाद बार्सिलोना के लिए घरेलू सीजन में भी वही जादू जारी रखा। उन्होंने न सिर्फ गोल किए, बल्कि मैदान पर टीम को उत्साहित भी किया। ब्राजीलियाई विंगर राफिन्हा इस सीजन में सिर्फ मेहनती खिलाड़ी नहीं रहे, बल्कि निर्णायक स्कोरर और टीम लीडर बने। उन्होंने 34 गोलों में से 18 ला लीगा में दागे, जिनमें मैड्रिड के विरुद्ध दो गोल भी शामिल थे।

    पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर राबर्ट लेवानदोव्स्की ने 25 गोलों के साथ टीमक की फ्रंटलाइन को मजबूती दी, जबकि फेरान टोरेस ने सब्सटीट्यूट स्ट्राइकर के रूप में अहम भूमिका निभाई। 22 वर्षीय पेड्री ने टीम में सबसे ज्यादा मिनट खेले और जावी व इनिएस्ता की विरासत को बखूबी संभाला। डैनी ओल्मो, गावी, डे योंग जैसे खिलाडि़यों ने उन्हें बेहतरीन समर्थन दिया, जिससे बार्सिलोना को लीग का सबसे ताकतवर मिडफील्ड मिला।

    फ्लिक का प्रेशर गेम और डिफेंस

    फ्लिक की रणनीति में हाई प्रेसिंग और डिफेंसिव लाइन अहम रही। बाल्डे, इनीगो, कुबार्सी व कौंडे की चौकड़ी ने विपक्ष को सीमित कर टीम को आक्रामक बढ़त दिलाई। गोलकीपर वोचिएच शेजनी ने घायल टेर स्टेगन की गैरमौजूदगी में शानदार वापसी की।