Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, 5 अलग-अलग देशों में 100 से अधिक गोल करने वाले बने पहले खिलाड़ी

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:57 PM (IST)

    रोनाल्डो ने अल नासर के लिए अपना 100वां गोल करके एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया। रोनाल्डो चार अलग-अलग क्लबों और अपने देश के लिए कम से कम 100 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पुर्तगाली दिग्गज ने इससे पहले रियल मैड्रिड के लिए 450 मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 145 और जुवेंटस के लिए 101 गोल किए हैं।

    Hero Image
    क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 23, अगस्त, शनिवार को इतिहास रच दिया। अल नासर के लिए खेलते हुए अल अहली के खिलाफ एक गोल करते ही अपने नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया। रोनाल्डो चार अलग-अलग क्लबों और अपने देश के लिए 100 गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुर्तगाली फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शनिवार 23 अगस्त को इतिहास रचते हुए 4 अलग-अलग क्लबों में 100 गोल करने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने सऊदी सुपर कप फाइनल के पहले हाफ में अल अहली के खिलाफ गोल करके यह उपलब्धि हासिल की। इस गोल के साथ रोनाल्डो 4 अलग-अलग क्लबों और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 100 गोल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं।

    इनके लिए किया गोल

    अपने करियर में रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के लिए 450 गोल, मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए 145 गोल, जुवेंटस के लिए 101 गोल, पुर्तगाल के लिए 138 गोल और अब अल नासर के लिए 100 गोल का आंकड़ा पार कर लिया है। रोनाल्डो ने 41वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर अल नासर को बढ़त दिलाई थी। हालांकि, रोनाल्डो का यह गोल टीम के काम नहीं आया।

    अल नासर को मिली हार

    मैच की बात करें तो सऊदी सुपर कप के फाइनल में अल नासर को अल अहली से पेनल्टी पर दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा। दूसरे हाफ में कुछ समय के लिए फाइनल में बढ़त लेने के बावजूद रोनाल्डो की टीम को पेनल्टी पर 3-5 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमें निर्धारित समय में 2-2 से बराबर रहीं। अल नासर के साथ अपने पहले आधिकारिक खिताब के लिए रोनाल्डो का इंतजार जारी है।

    यह भी पढ़ें- Cristiano Ronaldo ने आखिरकार अपनी GF को बनाया मंगेतर, कौन हैं 31 साल की Georgina Rodriguez? जानें दिलचस्‍प डिटेल्‍स