भारतीय टीम को लगातार दो हार का भुगतना पड़ा खामियाजा, फीफा रैंकिंग में हुआ तगड़ा नुकसान
भारतीय फुटबॉल टीम को फीफा रैंकिंग में तगड़ा नुकसान हुआ है। भारतीय टीम छह स्थान फिसलने के बाद 133वें पायदान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम इस समय संघर्ष के दौर से गुजर रही है। उसने हाल ही में थाईलैंड और हांगकांग से पराजय झेली थी। वहीं भारतीय टीम के मुख्य कोच मनोलो मारकेज भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। भारत के अभी 1113.22 रेटिंग अंक हैं।

प्रेट्र, नई दिल्ली। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जून में मिली दो हार से गुरुवार को जारी फीफा रैंकिंग में छह पायदान की गिरावट से 133वें स्थान पर खिसक गई।
भारत चार जून को एक अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में थाईलैंड (0-2) से हार गया और फिर एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैच में उसे निचली रैंकिंग वाली हांगकांग (0-1) से भी पराजय झेलनी पड़ी।
इसके बाद मुख्य कोच मनोलो मारकेज ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से नाता तोड़ लिया। इससे पहले पिछली बार भारतीय टीम की सबसे खराब रैंकिंग दिसंबर 2016 में थी जब वह 135वें स्थान पर थी।
भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग फरवरी 1996 में 94 थी। भारतीय टीम के अभी 1113.22 रेटिंग अंक हैं जबकि पहले उसके 1132.03 अंक थे। वह 46 एशियाई देशों में 24वें स्थान पर है जिसमें जापान (17वीं रैंकिंग) सबसे आगे है।
भारतीय पुरुष टीम के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। हांगकांग के खिलाफ हार ने टीम की 2027 एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने की मुहिम को मुश्किल में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें- एशिया कप क्वालीफायर 2027: अंतिम दौर में भारत को मिला कठिन ग्रुप, जानें कौन-कौन सी टीम शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।