Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज ने छोड़ा पद, जानें क्‍या है वजह

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 09:04 PM (IST)

    भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्‍य कोच मनोलो मारक्‍वेज ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। मारक्‍वेज के मार्गदर्शन में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। भारतीय फुटबॉल टीम ने मारक्‍वेज के कोच रहते हुए आठ मैचों में केवल एक जीत दर्ज की। एआईएफएफ जल्‍द ही मुख्‍य कोच पद के लिए विज्ञापन देगा। एआईएफएफ की कार्यकारी समिति में मारक्‍वेज को पदमुक्‍त करने पर सहमति जताई।

    Hero Image
    मनोलो मारक्‍वेज ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया

    प्रेट्र, नई दिल्ली। राष्ट्रीय टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच मनोलो मारक्वेज ने बुधवार को अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ आपसी सहमति पर पहुंचने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एआईएफएफ की कार्यकारी समिति ने यहां बैठक में मारक्वेज को पदमुक्त करने पर सहमति जताई, क्योंकि उन्होंने अपने अनुबंध में एक साल बाकी रहने के बावजूद ऐसा करने की इच्छा जताई थी।

    यह भी पढ़ें: 'कोई भारतीय ही बने टीम का अगला कोच' AIFF ने जिस पर जताया भरोसा उसने ही दिखा दिया आईना

    एआईएफएफ के उप महासचिव के सत्यनारायण ने बताया कि एआईएफएफ और मनोलो ने दोनों पक्षों पर कोई वित्तीय प्रभाव डाले बिना आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। इसलिए उन्हें भारत के कोच के पद से मुक्त कर दिया गया है।

    एआईएफएफ जल्द ही मुख्य कोच के पद के लिए विज्ञापन देगा। मारक्वेज को जून 2024 में दो साल के कार्यकाल के लिए मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उनके मार्गदर्शन में भारत ने अपने पिछले आठ मैच में केवल एक जीत दर्ज की।

    यह भी पढ़ें: मैत्री मैच में भारत को मिली शिकस्त, थाईलैंड ने 0-2 से हराया; नहीं चला सुनील छेत्री का जादू