मेसी चोटिल, सुआरेज ने मियामी को दिलाई जीत; लीग्स कप में नेकाक्सा को हराया, सुआरेज ने लगाई विजयी पेनाल्टी किक
लुइस सुआरेज की विजयी पेनाल्टी किक के दम पर इंटर मियामी ने लीग्स कप में नेकाक्सा को 2-2 से बराबरी के बाद शूटआउट में 5-4 से हराया। मैच की शुरुआती मिनटों में चोट के कारण लियोन मेसी मैच बाहर हो गए। अतिरिक्त समय के दूसरे मिनट में मियामी के जोर्डी अल्बा ने हेडर से बराबरी का गोल दागा जिससे स्कोर 2-2 हो गया और शूटआउट की नौबत आ गई।

फोर्ट लाडरडेल, एपी : लुइस सुआरेज की विजयी पेनाल्टी किक के दम पर इंटर मियामी ने शनिवार को लीग्स कप में नेकाक्सा को 2-2 से बराबरी के बाद शूटआउट में 5-4 से हराया। हालांकि मैच की शुरुआती मिनटों में हैमस्टि्रंग की चोट के कारण लियोन मेसी मैच बाहर हो गए। अतिरिक्त समय के दूसरे मिनट में मियामी के जोर्डी अल्बा ने हेडर से बराबरी का गोल दागा जिससे स्कोर 2-2 हो गया और शूटआउट की नौबत आ गई।
इंटर मियामी ने अपनी सभी पांच पेनाल्टी किक को गोल में बदला कर 5-4 से जीत हासिल की। मियामी के गोलकीपर रोक्को रियोस नोवो ने शूटआउट के तीसरे राउंड में नेकाक्सा के टामस बादलोनी को गोल करने से रोक दिया, जबकि पांचवें राउंड में मियामी के सुआरेज ने गोल पोस्ट के ऊपरी बाएं कोने में विजयी शाट मारा।
मेसी आठवें मिनट में पेनाल्टी क्षेत्र के पास दो डिफेंडरों द्वारा चुनौती दिए जाने के दौरान गिरकर घायल हो गए। मैदान पर बैठने से पहले वह धीरे-धीरे इंटर मियामी की बेंच की ओर चले गए। मैच के शुरुआती मिनटों में मैक्सी फाल्कन को लाल कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया गया, इसके बाद इंटर मियामी ने मुकाबले में ज्यादातर समय 10 खिलाडि़यों के साथ खेल जारी रखा। वहीं नेकाक्सा के डिफेंडर क्रिस्टियन काल्डेरोन को भी 60वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड दिखाए जाने के बाद मैदान से बाहर भेज दिया गया।
ब्राजील ने नौवां कोपा अमेरिका फेमिनिना खिताब जीता
विश्व की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मार्टा के शानदार प्रदर्शन के दम पर ब्राजील की महिला फुटबाल टीम ने मैच में तीन बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए कोलंबिया को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से हराकर नौवां कोपा अमेरिका फेमिनिना खिताब जीता। 39 वर्षीय मार्टा ने 82वें मिनट में मैदान पर कदम रखा और इंजरी टाइम के छठे मिनट में गोल करके ब्राजील को 3-3 से बराबरी पर ला दिया।
इसके बाद उन्होंने अतिरिक्त समय में भी गोल किया ब्राजील को बढ़त दिला। हालांकि लेसी सैंटोस ने 115वें मिनट में गोल कर स्कोर फिर बराबर कर दिया। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में ब्राजील की गोलकीपर लोरेना दा सिल्वा ने दो पेनाल्टी बचाकर टीम को खिताब दिलाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।