Lionel Messi ने कर दिखाया! इंटर मियामी ने यूरोपीय टीम के खिलाफ रचा एमएलएस इतिहास - Video
डेविड बैकहम के सह-मालिकाना हक वाली इंटर मियामी ने क्लब वर्ल्ड कप में यूरोपीय क्लब पोर्टो को 2-1 की मात देकर इतिहास रचा। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी ने अपना जलवा बिखेरा और शानदार फ्री-किक के जरिये गोल दागा। इस मैच में पोर्टो ने शुरुआत में बढ़त जरूर बनाई लेकिन फिर सेगोविया ने इंटर मियामी को बराबरी दिलाई और मेसी ने निर्णायक गोल गोल दागा।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटर मियामी ने गुरुवार को क्लब वर्ल्ड कप में पोर्टो को 2-1 से मात दी। इस मुकाबले में लियोनेल मेसी ने अपने ट्रेडमार्क फ्री-किक के जरिये मैच का निर्णायक गोल दागा।
इंटर मियामी और पालमीरास दोनों के ग्रुप-ए में चार अंक हो गए हैं। ब्राजील की टीम पालमीरास ने अल आहली को 2-0 से मात दी थी। पोर्टो और अल आहली दोनों के एक-एक अंक हैं।
इंटर मियामी की मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि पोर्टो ने शुरुआती गोल करके बढ़त हासिल की थी। पहले हाफ में सामू आघेहोवा ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील किया था। फिर मियामी ने अपनी रणनीति में बदलाव किया, जिसका उसे फायदा मिला।
यह भी पढ़ें: Lionel Messi ने अपने खेल से प्रभावित किया, लेकिन इंटर मियामी को नहीं दिला सके जीत
मेसी का शानदार गोल
टेलास्को सेगोविया ने गोल दागकर इंटर मियामी को बराबरी दिलाई और फिर मेसी ने फ्री-किक के जरिये गोल दागकर मियामी की जीत पर मुहर लगाई। इस जीत के साथ ही इंटर मियामी ने इतिहास रचा।
MESSI MAGIC ONCE AGAIN ☄️🐐
What a free kick from the goat at the FIFA Club World Cup. pic.twitter.com/EiAv4invb8
— Major League Soccer (@MLS) June 19, 2025
इंटर मियामी आधिकारिक प्रतियोगिता में यूरोपीय टीम को मात देने वाला एमएलएस पहला क्लब बना। याद हो कि डेविड बैकहम के सह-मालिकाना हक वाली इंटर मियामी ने 2020 में अपने एमएलएस यात्रा की शुरुआत की और फिर 2023 में उसने मेसी से करार करके अपना स्तर बढ़ाया।
History made ✍️
For the first time, an @MLS team has beaten a European team in an official competition. Records keep coming 📈 Vamos Miami! pic.twitter.com/Z0b0HQc96W
— Inter Miami CF (@InterMiamiCF) June 19, 2025
मेसी ने जीत के बाद क्या कहा
यह बहुत बड़ी उपलब्धि है और आनंद की बात है। पूरी टीम ने बड़ा प्रयास किया और हमने काफी अच्छी तरह काम किया। हमारे लिए जीत जरूरी थी और हमें मैच का आनंद उठाना था। आप देख सकते थे कि हम प्रतिस्पर्धा करना चाहते थे और हमने यूरोपीय टीम के खिलाफ शानदार प्रतिस्पर्धा की। हम जानते थे कि मैच में हम कमजोर थे, लेकिन हमारी अपनी ताकत थी। - लियोनेल मेसी
मेसी एक लीडर हैं। वो बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। वो दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में से एक हैं। मुझे एहसास था कि फ्री-किक गोल में जरूर तब्दील होगा। वो शानदार गोल था। लीडरशिप का उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और यह जीत अहम मौके पर मिली। - फाफा पिकॉल्ट (इंटर मियामी फॉरवर्ड)
यह भी पढ़ें: Lionel Messi ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड की कर डाली बराबरी, अर्जेंटीना ने बोलिविया को बुरी तरह हराया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।