Football League: मैनचेस्टर सिटी की जीत में नए सितारे चमके, मेसी के कमाल से जीता मियामी फोर्ट
क्लब के नए सितारे तिजानी रेइंडर्स और एर्लिंग हालैंड के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग में वाल्वरहैंप्टन को 4-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में मालोर्का पर एक तरफा जीत दर्ज की। वहीं चोट के बाद उभरते हुए मेसी ने कमाल दिखाया और मियामी जीत दिलाई।
लंदन, एपी। क्लब के नए सितारे तिजानी रेइंडर्स और एर्लिंग हालैंड के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग में वाल्वरहैंप्टन को 4-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। इसमें रेइंडर्स ने पहले दो तीन गोलों में अहम भूमिका निभाई और एक गोल उन्होंने खुद किया। वहीं, रेयान चेर्की ने बेंच से उतरकर चौथा गोल दागा।
कोच पेप गार्डियोला ने प्लेमेकर केविन डी ब्रुइन के जाने की भरपाई के लिए रेइंडर्स को एसी मिलान से प्राथमिकता के आधार पर टीम में शामिल किया था। उन्होंने तकनीकी रूप से प्रतिभाशाली चेर्की को भी ल्योन से खरीदा था, जहां उन्होंने 16 साल की उम्र में पदार्पण किया था। वहीं लीग के अन्य मुकाबले में न्यूकैसल अपने स्टार स्ट्राइकर अलेक्जेंडर इसाक के बिना बढ़त बनाने में नाकाम रहा और एस्टन विला से 0-0 से ड्रा खेला।
तीसरे मुकाबले में टाटेनहम कहीं ज्यादा तेज नजर आया और लीग में नए पदोन्नत बर्नले को 3-0 से हराया। टाटेनहम की इस जीत में ब्राजील के फारवर्ड रिचर्डसन ने दो गोल किए। मोहम्मद कुदुस ने रिचर्डसन को उनके दोनों गोलों के लिए दाईं ओर तैनात किया था। इसके बाद ब्रेनन जानसन ने कुछ ही देर बाद पेप सार के पास पर गोल करके यूरोपा लीग विजेता टाटेनहम का स्कोर 3-0 कर दिया।
राफिन्हा-यामल के गोल से जीता बार्सिलोना
बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में अपने खिताब के बचाव की शुरुआत मालोर्का पर 3-0 की आसान जीत के साथ की। उसने मालोर्का को मिले दो रेड कार्ड का भी फायदा उठाया। पिछले सत्र में बार्सिलोना के शानदार आक्रमण का नेतृत्व करने वाले राफिन्हा और लामिने यामल को एक बार फिर अपना प्रभाव छोड़ने में सिर्फ सात मिनट लगे।
यामल के कर्लिंग क्रास पर राफिन्हा ने टीम की तरफ से पहले गोल किया। फेरान टोरेस ने 23वें मिनट में बार्सिलोना की बढ़त दोगुनी कर दी। इसके बाद यामल ने दूसरे हाफ के स्टापेज टाइम में टाप कार्नर पर गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। पिछले सत्र में 102 गोल करके लीग जीतने वाली बार्सिलोना की टीम यहां अनुभवी स्ट्राइकर राबर्ट लेवांडोव्स्की के चोटिल होने के बाद उनके बिना मैदान पर उतरी।
चोट से उबरे मेसी के कमाल से जीता मियामी फोर्ट
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोन मेसी ने चोट से उबरकर मैदान पर उतरते ही कमाल दिखाया और इंटर मियामी को मेजर लीग साकर (एमएलएस) फुटबॉल टूर्नामेंट में एलए गैलेक्सी पर 3-1 से जीत दिलाई। उन्होंने एक गोल किया और एक गोल में मदद की।
मेसी चोटिल होने के कारण पिछले दो मैच में नहीं खेल पाए थे। मैच के बाद मियामी के डिफेंडर मैक्सिमिलियानो फाल्कन ने मेसी की तारीफ करते हुए कहा कि हमें उनकी आदत हो गई है।
गत दो मैचों में इंटर मियामी मेसी के के बिना ही टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया था, लेकिन एमएलएस मुकाबले में उसे अपने राज्य के प्रतिद्वंद्वी आरलैंडो सिटी से 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम को टूर्नामेंट में विजयी बनने के लिए मेसी की सख्त जरूरत पड़ने लगी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।