मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की एकतरफा जीत, यूरोपा लीग सेमीफाइनल के पहले चरण में यूनाइटेड ने एथलेटिक को 3-0 से हराया
UEFA Europa League ब्रूनो फर्नांडीस के लगातार दो गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यूरोपा लीग फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में एकतरफा जीत हासिल की है। स्पेन के सैन मैम्स में खेले गए मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एथलेटिक बिलबाओ को 3-0 से हराया। मुकाबले के 30वें मिनट में कासेमिरो ने गोलकर मैनचेस्टर यूनाइटेड को बढ़त दिलाई।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ब्रूनो फर्नांडीस के लगातार दो गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने यूरोपा लीग फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के पहले चरण में एकतरफा जीत हासिल की। स्पेन के सैन मैम्स में खेले गए मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एथलेटिक बिलबाओ को 3-0 से हराया। मुकाबले के 30वें मिनट में कासेमिरो ने गोलकर मैनचेस्टर यूनाइटेड को बढ़त दिलाई।
लेकिन इसके पांच मिनट बाद ही एथलेटिक बिलबाओ की ओर से डेनी विवियन ने 35वें मिनट में गोल कर बढ़त को 1-1 से बराबर कर दिया। लेकिन इसके बाद भी दोनों खिलाड़ियों के बीच गोल को लेकर संघर्ष जारी रहा। ब्रूनो फर्नांडीस ने 37वें और 45वें मिनट में लगातार दो गोलकर मैनचेस्टर यूनाइटेड को जीत दिलाई। वहीं, टोटेनहम ने घरेलू मैदान पर नार्वे के क्लब बोडो ग्लिमट के विरुद्ध 3-1 से जीत हासिल की।
टोटेनहम की ओर से ब्रेनन जानसन ने पहले मिनट में, जेम्स मैडिसन ने 34वें और डोमिनिक सोलंके ने 61वें मिनट में गोल दागे, जबकि बोडो ग्लिमट की ओर से उलरिक साल्टनेस ने 83वें मिनट में गोल किया। इस तरह से इंग्लैंड की इन दोनों टीमों ने यूरोप के दूसरे सबसे बड़े क्लब टूर्नामेंट को जीतने और महाद्वीप की शीर्ष क्लब प्रतियोगिता चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है। मैनचेस्टर यूनाइटेड और टोटेनहम दोनों इंग्लिश प्रीमियर लीग के निचले भाग में हैं, लेकिन यूरोपा लीग की ट्राफी जीतने पर उन्हें अगले सत्र में चैंपियंस लीग में जगह मिल जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।