Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EPL: नॉटिंघम की चैंपियंस लीग में जगह बनाने की उम्मीदें धूमिल, बार्सिलोना को मिली बड़ी खुशखबरी

    Updated: Tue, 06 May 2025 10:03 PM (IST)

    नॉटिंघम फारेस्‍ट की टीम चैंपियंस लीग में जगह बनाने से चूक गई है। क्रिस्‍टल पैलेस के साथ मुकाबला ड्रॉ खेलने के कारण नॉटिंघम फारेस्‍ट को झटका लगा। नॉटिंघम फारेस्ट की टीम ने साल का अधिकतर समय लीग के शीर्ष तीन में बिताया लेकिन चार मैच में से केवल एक में जीत दर्ज करने से वह चेल्सी न्यूकैसल और मैनचेस्टर सिटी से पिछड़ गई। वह छठे नंबर पर है।

    Hero Image
    नॉटिंघम फारेस्‍ट की चैंपियंस लीग में जगह बनाने की उम्‍मीद धूमिल

    एपी, लंदन। नॉटिंघम फारेस्ट ने सोमवार को इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में क्रिस्टल पैलेस के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला, जिससे उसकी चैंपियंस लीग में जगह बनाने की उम्मीदें धूमिल हो गईं।

    इस मुकाबले में पैलेस को 60वें मिनट में पेनाल्टी दी गई, जिस पर एबेरेची इजे ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी थी। चार मिनट के भीतर ही फारेस्ट ने वापसी की और नेको विलियम ने उसके लिए बराबरी का गोल दागा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नॉटिंघम फारेस्ट की टीम ने साल का अधिकतर समय लीग के शीर्ष तीन में बिताया, लेकिन चार मैच में से केवल एक में जीत दर्ज करने से वह चेल्सी, न्यूकैसल और मैनचेस्टर सिटी से पिछड़ गई।

    क्रिस्टल पैलेस के विरुद्ध जीत से वह चेल्सी और न्यूकैसल की बराबरी पर आ जाता, लेकिन इस मैच में केवल एक अंक मिलने से वह पहले की तरह छठे नंबर पर ही है। प्रीमियर लीग में शीर्ष पांच में रहने वाली टीम ही अगले सत्र के लिए चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करेंगी।

    लेवानदोवस्की फिट

    इंटर मिलान के विरुद्ध चैंपियंस लीग सेमीफाइनल के दूसरे लेग से पहले बार्सिलोना के लिए अच्छी खबर है। उसके स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानदोवस्की इस मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे। इस पोलिश स्ट्राइकर को सोमवार को टीम में शामिल किया गया।

    वह बायीं जांघ में चोट के कारण दो सप्ताह से बाहर थे। इस दौरान उन्होंने चार मुकाबले नहीं खेले थे, जिसमें पिछले सप्ताह चैंपियंस लीग सेमीफाइनल का पहला लेग भी शामिल है।

    हालांकि कोच हांसी फ्लिक का कहा है कि लेवानदोवस्की फिलहाल बेंच पर रहेंगे। जब हमें उनकी आवश्यकता होगी, वह मैदान पर उतरेंगे।