लिवरपूल छोड़ 545 करोड़ में अल हिलाल से जुड़े नुनेज, पीएसजी से जुड़े गोलकीपर शेवेलियर
अल हिलाल जनवरी में नेमार को रिलीज करने के बाद एक और स्टार खिलाड़ी की तलाश में थी। इसके बाद मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान ब्रूनो फर्नांडीज ने जून में क्लब विश्व कप से पहले अल हिलाल में अपने स्थानांतरण को अस्वीकार कर दिया था और नेपोली के पूर्व स्ट्राइकर विक्टर ओसिमेन ने भी क्लब में रुचि नहीं दिखाई थी।
लंदन, एपी। उरुग्वे के फुटबॉलर डार्विन नुनेज ने इंग्लिश क्लब लिवरपूल को छोड़कर सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल से करार किया है। ब्राजीली स्टार नेमार के जाने के बाद अल हिलाल ने अपने आक्रमण को धार देने के लिए नुनेज के साथ 46.3 मिलियन पाउंड (लगभग 545 करोड़ रुपये) में तीन साल के लिए यह अनुबंध किया है।
अल हिलाल जनवरी में नेमार को रिलीज करने के बाद एक और स्टार खिलाड़ी की तलाश में थी। इसके बाद मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान ब्रूनो फर्नांडीज ने जून में क्लब विश्व कप से पहले अल हिलाल में अपने स्थानांतरण को अस्वीकार कर दिया था और नेपोली के पूर्व स्ट्राइकर विक्टर ओसिमेन ने भी क्लब में रुचि नहीं दिखाई थी।
लिवरपूल के लिए किया शानदार प्रदर्शन
नुनेज ने लिवरपूल के लिए शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन खुद को क्लब की पहली पसंद के सेंटर फारवर्ड के रूप में स्थापित नहीं कर पाए। नुनेज ने पिछले सीजन में 143 मैचों में 40 गोल किए और लिवरपूल के लिए प्रीमियर लीग का खिताब जीता, लेकिन इस वर्ष की शुरुआत से उन्होंने सिर्फ एक बार लीग में शुरुआत की।
पिछले सीजन में कुल 47 मैचों में सिर्फ सात गोल किए। 2022 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अल नस्त्र में जाने के बाद से नुनेज भी उन खिलाडि़यों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने यूरोप की शीर्ष लीग को छोड़कर सऊदी अरब का रुख किया है।
पीएसजी से जुड़े गोलकीपर शेवेलियर
चैंपियंस लीग विजेता फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने शनिवार को लिले से गोलकीपर लुकास शेवेलियर को पांच साल के अनुबंध पर अपने साथ जोड़ा। पीएसजी में गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा के भविष्य को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच यह करार किया है।
इस स्थानांतरण के राशि की जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार पीएसजी ने 23 वर्षीय शेवेलियर के लिए लगभग 40 मिलियन यूरो (लगभग 407 करोड़ रुपये) का भुगतान किया है। भविष्य में बोनस मिलने पर यह सौदा 55 मिलियन यूरो (लगभग 560 करोड़ रुपये) तक बढ़ सकता है। शेवेलियर ने पिछले सीजन में चैंपियंस लीग में लिले के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।