ओडिशा के लिए गर्व का पल, FIFA WC 2026 और AFC Asian Cup 2027 के संयुक्त क्वालीफायर मैच की मेजबानी करेगा राज्य
भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में फीफा U 17 महिला विश्व कप और इंटरकांटिनेंटल कप मैचों की सफल मेजबानी के बाद भारत को खासतौर से ओडिशा के फुटबॉल फैंस को खुश होने का एक बड़ा कारण मिला है। ओडिशा फीफा विश्व कप 2026 और एएफसी एशियाई कप 2027 के संयुक्त क्वालीफायर मैच की मेजबानी करेगा। यह मैच 21 नवंबर 2023 को ओडिशा के ऐतिहासिक कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में फीफा U 17 महिला विश्व कप और इंटरकांटिनेंटल कप मैचों की सफल मेजबानी के बाद भारत को खासतौर से ओडिशा के फुटबॉल फैंस को खुश होने का एक बड़ा कारण मिला है।
कब खेला जाएगा मैच-
जी हां, एआईएफएफ ने फुटबॉल एसोसिएशन ऑफ ओडिशा को आधिकारिक तौर पर एक संदेश में घोषणा की है कि ओडिशा राज्य बहुप्रतीक्षित भारत बनाम कतर मैच की मेजबान करेगा, जो फीफा विश्व कप 2026 और एएफसी एशियाई कप 2027 के संयुक्त क्वालिफायर में एक महत्वपूर्ण मैच होगा। यह मैच 21 नवंबर 2023 को ओडिशा के ऐतिहासिक कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा।
ओडिशा की प्रतिष्ठा में लगे चार चांद-
एआईएफएफ का यह महत्वपूर्ण फैसला खेल के केंद्र और विशेष रूप से फुटबॉल के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए पसंदीदा गंतव्य के रूप में ओडिशा की बढ़ती प्रतिष्ठा में चार चांद लगाएगा। देशभर के फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर होने वाला है। इस मैच की मेजबानी करने वाले शहर भुवनेश्वर में पांच फीफा लेवल की प्राकृतिक पिच हैं। इसके चलते ओडिशा मार्की फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करने की क्षमता रखता है।
क्या बोले ओडिशा के सीएम-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस बड़े मौके पर कहा कि "फीफा विश्व कप 2026 और एएफसी एशियाई कप 2027 के संयुक्त क्वालीफायर मैच में भारत बनाम कतर मैच की मेजबानी करने के लिए हम बेहद सम्मानित और रोमांचित हैं। यह आयोजन सिर्फ फुटबॉल के प्रति ओडिशा के जुनून को नहीं दर्शाता, बल्कि खेल को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को भी उजागर करता है।" हम ओडिशा में इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए देशभर से खिलाड़ियों और फुटबॉल फैंस का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।"
अहम होगा मुकाबला-
भारत और कतर के बीच मैच काफी महत्व रखता है क्योंकि दोनों टीमें प्रतिष्ठित फीफा विश्व कप 2026 और एएफसी एशियाई कप 2027 में क्वालीफाई करने के लिए आपस में भिड़ेंगी। ऐसे में फैंस एक रोमांचक मुकाबले देखने की उम्मीद करेंगे, जो उन्हें लंबे समय तक याद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।