Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Club World Cup: रीयल मैड्रिड को पेरिस सेंट जर्मेन ने बुरी तरह हराया, PSG की चेल्‍सी से होगी खिताबी भिड़ंत

    Updated: Thu, 10 Jul 2025 09:04 PM (IST)

    पेरिस सेंट जर्मेन ने क्‍लब वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन करते रीयल मैड्रिड को सेमीफाइनल में 4-0 से मात दी और फाइनल में प्रवेश किया। पीएसजी का फाइनल में सामना चेल्‍सी से होगा। पीएसजी की जीत में फैबियान रुइज ने दो गोल किए। रीयल के काइलियन एमबापे अपनी पूर्व टीम के विरुद्ध पहले मैच में फीके नजर आए। गोंकालो रामोस ने मैच में निर्णायक गोल दागा।

    Hero Image
    पीएसजी ने रीयल मैड्रिड को 4-0 से मात दी

    एपी, ईस्ट रदरफोर्ड। चैंपियंस लीग के चैंपियन क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते स्पेन के क्लब रीयल मैड्रिड को सेमीफाइनल में 4-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब पीएसजी और चेल्सी के बीच खिताब के लिए मुकाबला खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैच में पीएसजी के फैबियान रुइज ने दो गोल किए। रुइज ने छठे मिनट में और ओसमान डेंबेले ने नौवें मिनट में डिफेंडर राउल असेंशियो और एंटोनियो रुडिगर की गलतियों का फायदा उठाकर गोल दागे। इसके बाद 24वें मिनट में रुइज ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया।

    पीएसजी की तरफ से ही गोंकालो रामोस ने 87वें मिनट में एक और गोल किया।रियाल के काइलियन एमबापे अपनी पूर्व टीम के विरुद्ध पहले मैच में फीके नजर आए। अपना पहला यूरोपीय खिताब जीतने के बाद पीएसजी के खिलाड़ी अब रविवार को क्लब विश्व कप के फाइनल में भी चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

    पीएसजी ने चैंपियंस लीग के फाइनल में इंटर मिलान को इसी तरह 5-0 से हराया था। जीत के बाद पीएसजी के रुइज ने कहा कि हमने हमेशा कहा है कि खिलाडि़यों का सामूहिक प्रयास ही हमारी मदद कर रहा है। हम एक बेहतरीन युवा टीम हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

    यह भी पढ़ें- चेल्सी की क्लब विश्व कप के सेमीफाइनल में एंट्री, यूरो चैंपियनशिप में जर्मनी में पौलेंड को हराया

    फ्रांस ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

    क्लारा माटेओ के तीन गोलों की बदौलत फ्रांस ने बुधवार को वेल्स को 4-1 से हराकर महिला यूरोपीय चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पेरिस एफसी की फारवर्ड माटेओ ने पहला गोल किया। इसके बाद पेनाल्टी पर फाउल को कादिदियातोउ डियानी ने गोल में बदल दिया।

    उन्होंने अमेल माजरी को तीसरा गोल करने में मदद की। फ्रांस की कप्तान ग्रेस गेयोरो ने 63वें मिनट में चौथा गोल कर जीत पक्की की। यह इस साल फ्रांस की लगातार 10वीं जीत रही। अब टूर्नामेंट में फ्रांस ग्रुप डी में छह अंकों के साथ शीर्ष पर है।

    यहां इंग्लैंड और नीदरलैंड के 3-3 अंक हैं। जबकि वेल्स शून्य अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है। इससे पहले इंग्लैंड ने बुधवार को नीदरलैंड को 4-0 से हराकर फ्रांस से मिली शुरुआती हार के बाद अपने खिताब की रक्षा को फिर से जिंदा किया है। इंग्लैंड टीम रविवार को अपना अंतिम ग्रुप मैच वेल्स से खेलेगी।

    यह भी पढ़ें- FIFA Club World Cup: इंटर मियामी को हराकर पीएसजी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, मेसी का नहीं दिखा जलवा