Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'क्लब विश्व कप जीतना सपना था', रीस जेम्‍स ने चेल्‍सी के सबसे बड़े लक्ष्‍य का किया खुलासा

    चेल्‍सी फुटबॉल क्‍लब के कप्‍तान रीस जेम्‍स ने बताया कि क्‍लब वर्ल्‍ड कप जीतना उनकी टीम का सपना था। चेल्‍सी ने पेरिस सेंट जर्मेन को मात देकर क्‍लब वर्ल्‍ड कप का खिताब जीता था। रीस जेम्‍स ने बताया कि चेल्‍सी का लक्ष्‍य चैंपियंस लीग के लिए क्‍वालीफाई करना है। जेम्‍स ने कहा कि प्रीमियर लीग के नए सीजन में चेल्‍सी की नजरें अच्‍छा प्रदर्शन करने पर लगी हैं।

    By Digital Desk Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:59 PM (IST)
    Hero Image
    रीस जेम्‍स ने चैंपियंस लीग में क्‍वालीफाई को अगला लक्ष्‍य बताया

    जेएनएन, नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉल क्लब चेल्सी के कप्तान रीस जेम्स ने कहा कि पीएसजी को हराकर क्लब फुटबॉल विश्व कप का खिताब जीतना हमारा सपना था और अब टीम चैंपियंस लीग के लिए क्वालीफाई करने के इरादे से उतरेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीस जेम्स ने जियो हॉटस्टार से बातचीत में कहा, 'पिछला सत्र हमारे लिए मिला जुला रहा। हमने सीजन की अच्छी शुरुआत की और बीच में प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन ऐसा कई बड़ी टीमों के साथ हुआ। यद्यपि अंत में हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल रहे। अब हमारी नजरें 16 अगस्त से शुरू हो रहे प्रीमियर लीग के नए सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने पर लगी हैं।'

    यह भी पढ़ें- लिवरपूल छोड़ 545 करोड़ में अल हिलाल से जुड़े नुनेज, पीएसजी से जुड़े गोलकीपर शेवेलियर

    क्लब विश्व कप खिताब को लेकर जेम्स ने कहा, 'इस क्लब के लिए कोई भी ट्रॉफी जीतना सपना है। विशेषतौर पर जिस अंदाज में हमने यह खिताब जीता, वह बेहद खास था।'

    आने वाले सीजन को लेकर उन्होंने चैंपियंस लीग में वापसी को सबसे बड़ी प्रेरणा बताया। जेम्स ने दिग्गज डिडिएर ड्रोग्बा को अपना आदर्श बताया और कहा कि मौजूदा समय में ब्राजीली स्ट्राइकर विनीसियस जूनियर सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी हैं। जेम्स ने कहा कि अगर वह फुटबॉल नहीं खेलते हैं तो वह टेनिस खेलते।

    यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर यूनाइटेड से 865 करोड़ में जुड़े बेंजामिन सेस्को, बार्सिलोना के टेर स्टेगेन की कप्तान के रूप में वापसी