Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावी हर्नांडेज ने भारतीय फुटबॉल टीम के कोच के लिए किया आवदेन, AIFF के सामने आ रही यह बड़ी समस्‍या

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 06:53 PM (IST)

    स्पेन के विश्व कप विजेता मिडफील्डर जावी हर्नांडेज उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवदेन किया है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) के लिए यह सुखद आश्चर्य है लेकिन वह उनके आवेदन पर विचार नहीं कर पा रहा है क्योंकि वह इस स्टार फुटबॉलर पर खर्च होने वाली लागत वहन करने में सक्षम नहीं है।

    Hero Image
    जावी हर्नांडेज हेड कोच के पद के लिए आवेदन किया। इमेज- एक्‍स

     नई दिल्ली, पीटीआई : स्पेन के विश्व कप विजेता मिडफील्डर जावी हर्नांडेज उन लोगों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवदेन किया है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (AIFF) के लिए यह सुखद आश्चर्य है लेकिन वह उनके आवेदन पर विचार नहीं कर पा रहा है, क्योंकि वह इस स्टार फुटबॉलर पर खर्च होने वाली लागत वहन करने में सक्षम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जावी ने अपने अकाउंट से ईमेल भेज कर इस पद के लिए आवेदन किया था। जावी स्पेन की उसे टीम के सदस्य थे जिसने 2010 में विश्व कप जीता था। उनकी मौजूदगी में स्पेन की टीम 2008 और 2012 में यूरोपीय चैंपियन बनी थी। इसके अलावा इस 45 वर्षीय खिलाड़ी ने बार्सिलोना के साथ पांच ला लीगा खिताब, तीन कोपा डेल रे ट्राफी और तीन यूएफा चैंपियंस लीग ट्राफी जीती हैं।

    एआइएफएफ सूत्रों ने बताया, हां जावी ने भारतीय सीनियर पुरुष फुटबॉल टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया है। उन्होंने खुद तकनीकी समिति के लोगों को अपना आवेदन भेजा है और ऐसा लगता है कि वह इस पद के लिए काफी इच्छुक हैं। हालांकि, जिन लोगों को महासंघ की अंतिम मंजूरी के लिए कार्यकारी समिति के पास कोच पद के उम्मीदवारों की सूची भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे जानते हैं कि उन्हें इस पद पर नियुक्त करना आसान नहीं है।

    साइप्रस के स्टीफन कान्स्टेंटाइन, स्लोवाकिया के स्टीफन टारकोविक और भारत के खालिद जमील उन तीन उम्मीदवारों में शामिल हैं जिन्हें बुधवार को एआइएफएफ की तकनीकी समिति ने चुना था। जमील इन तीनों में मनोलो मार्केज की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे दिख रहे हैं। मार्केज ने राष्ट्रीय टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इसी महीने की शुरुआत में पद छोड़ दिया था।

    टीम की फीफा रैंकिंग गिरकर 133 पर आ गई है, जो पिछले नौ साल में उसकी सबसे निचली रैंकिंग है। एआइएफएफ ने चार जुलाई को मुख्य कोच पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई थी। कुल 170 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें लिवरपूल के पूर्व स्टार राबी फाउलर और हैरी केवेल जैसे नाम शामिल थे।