Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशंस कप के लिए भारतीय फुटबॉल टीम घोषित, अनुभवी Sunil Chhetri को किया गया नजरअंदाज

    भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच खालिद जमील ने ताजिकिस्‍तान में सीएएफए नेशंस कप के लिए 23 सदस्‍यीय स्‍क्‍वाड की घोषणा की। ध्‍यान देने वाली बात है कि अनुभवी स्‍ट्राइकर सुनील छेत्री को इसमें शामिल नहीं किया गया है। मोहन बगान के खिलाड़ी उपलब्‍ध नहीं थे जिसका प्रभाव चयन पर पड़ा। भारतीय टीम को सीएएफए नेशंस कप में ग्रुप-बी में रखा गया है।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:45 PM (IST)
    Hero Image
    सुनील छेत्री को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया (Pic Credit - Sunil Chhetri X)

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय फुटबॉल टीम के नए हेड कोच खालिद जमील ने आगामी सीएएफए नेशंस कप के लिए 23 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की। बता दें कि सीएएफए नेशंस कप की शुरुआत 29 अगस्‍त को ताजिकिस्‍तान में होगी। यह टूर्नामेंट जमील के हेड कोच के रूप में पहला होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्‍यादा ध्‍यान देने वाली बात है कि अनुभवी स्‍ट्राइकर सुनील छेत्री को शामिल नहीं किया गया है। भारतीय टीम का ट्रेनिंग कैंप 1 अगस्‍त से शुरू होगा। जमील ने 29 संभावितों में से अपना स्‍क्‍वाड तैयार किया है।

    भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए ताजिकिस्तान जाएगी, जहां उसे ग्रुप बी में मेजबान, गत चैंपियन ईरान और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है। भारत मेजबान ताजिकिस्तान से 29 अगस्त को भिड़ेगा, जबकि ईरान के विरुद्ध एक सितंबर और अफगानिस्तान के विरुद्ध चार सितंबर को खेलेगा।

    जमील ने 29 खिलाड़‍ियों की मौजूदगी में हुए शिविर के बाद अंतिम टीम का चयन किया है। मोहन बागान ने अपने सात खिलाड़‍ियों को टूर्नामेंट के लिए छोड़ने से इनकार कर दिया, क्योंकि यह प्रतियोगिता फीफा विंडो का हिस्सा नहीं है।

    ईस्ट बंगाल के अनवर अली, नाओरेम महेश सिंह और जैकसन सिंह थोनाओजम पिछले शुक्रवार को शिविर से जुड़े जबकि जितिन एमएस क्लब के साथ अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने के बाद रविवार को शिविर का हिस्सा बने। जमील ने इन चारों को सीएएफए नेशंस कप के लिए चुना है।

    प्रारूप की बात करें तो प्रत्‍येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें 8 सितंबर को होने वाले प्‍ले-ऑफ के लिए आगे बढ़ेंगी। ग्रुप विजेता फिर ताशकेंट में फाइनल में भिड़ेंगे, जबकि दूसरे और तीसरे स्‍थान के लिए टीमों के बीच मुकाबले दुशानबे में खेले जाएंगे।

    भारतीय स्‍क्‍वाड

    गोलकीपर्स - गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, ऋतिक तिवार।

    डिफेंडर्स - राहुल भेके, नाओरेम रोशन सिंह, अनवर अली, संदेश झिंगन, चिंगलेनसना सिंह, मिंगथनमाविया राल्‍टे, मोहम्‍मद उवई।

    मिडफील्‍डर्स - निखिल प्रभू, सुरेश सिंह वांगजाम, दानिश फारूक भात, जैक्‍सन सिंह, बोरिस सिंह, आशिक कुरुनियान, उदांता सिंह, नाओरेम महेश सिंह।

    फॉरवर्ड - इरफान यादवाद, मानवीर सिंह (जूनियर), जितिन एमएस, लालियानजुआला चांगटे, विक्रम प्रताप सिंह।

    याद दिला दें कि जमील ने इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर एफसी के साथ अपने कार्यकाल में काफी प्रभावित किया था। उन्‍हें अब मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ेगा क्‍योंकि भारतीय टीम एएफसी एशियन कप क्‍वालीफाइंग ग्रुप में दो मैचों में एक अंक के साथ आखिरी स्‍थान पर काबिज है।

    यह भी पढ़ें- सुनील छेत्री टीम इंडिया से बाहर, नए कोच जमील का दो टूक संदेश; दरवाजे बंद नहीं हुए

    यह भी पढ़ें- भारतीय टीम को लगातार दो हार का भुगतना पड़ा खामियाजा, फीफा रैंकिंग में हुआ तगड़ा नुकसान