Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैत्री मैच में भारत को मिली शिकस्त, थाईलैंड ने 0-2 से हराया; नहीं चला सुनील छेत्री का जादू

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:07 AM (IST)

    यह मैच अंतरराष्ट्रीय पथुम थानी के रंगसिट में थम्मासैट स्टेडियम में खेला गया। पहले गोल के बाद थाइलैंड का डिफेंस इतना मजबूत था कि पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका। भारत में आक्रामक उत्साह की कमी दिखी जिससे वह गोल पोस्ट में गोल नहीं कर सके। सुनील छेत्री का भी जादू नहीं चला।

    Hero Image
    थाईलैंड ने भारत को 0-2 से हराया। फाइल फोटो

     बैंकॉक, पीटीआई। भारतीय फुटबॉल टीम को एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर से कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में थाइलैंड से हार का सामना करना पड़ा। मैच के आठवें मिनट में बेन डेविस के गोल करने के बाद भारत के पास वापसी करने के लिए कोई मौका नहीं बचा। भारत यह मैच 0-2 से हार गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मैच अंतरराष्ट्रीय पथुम थानी के रंगसिट में थम्मासैट स्टेडियम में खेला गया। पहले गोल के बाद थाइलैंड का डिफेंस इतना मजबूत था कि पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका। भारत में आक्रामक उत्साह की कमी दिखी, जिससे वह गोल पोस्ट में गोल नहीं कर सके।

    नहीं चला सुनील छेत्री का जादू

    सुनील छेत्री ने 24वें मिनट में हेडर से गेंद को गोल पोस्ट में भेज दिया था लेकिन, थाई गोलकीपर सरनोन अनुइन ने डाइव लगाकर गेंद को नेट में जाने से बचा लिया। दूसरे हाफ में भारतीय आक्रमण की ओर से कुछ सकारात्मक इरादे देखने को मिले। कई मौके भी बनाए गए।

    भारत ने बनाए कई मौके

    हालाकि, भारत कई मौकों पर थाई गोलकीपर को चकमा देने में सफल नहीं हो सका। दूसरे हाफ की शुरुआत में ही, 48वें मिनट में रेफरी ने सुनील छेत्री को पेनल्टी की मांग करने से मना कर दिया। चांगटे और लिस्टन कोलाको ने भारत के आक्रमण का नेतृत्व किया। कुछ मौके बनाए लेकिन, गोल करने में असफल रहे।

    59वें मिनट में हुआ निर्णायक गोल

    59वें मिनट में थाईलैंड ने मैच का दूसरा और निर्णायक गोल किया। पोरामेट अर्जविराई ने गोल करके मेजबान टीम के लिए तीन अंक सुनिश्चित कर दिए। भारत ने पिछले दो मैचों में थाईलैंड को हराया था। भारत 10 जून से हांगकांग में एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर में हिस्सा लेगा।