Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UEFA Europa League: सेविला ने सातवीं बार फाइनल में बनाई जगह, रोमा से होगा महामुकाबला

    By AgencyEdited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 19 May 2023 06:26 PM (IST)

    यूरोपा लीग के फाइनल में सेविला का मुकाबला रोमा से होगा। सेविला ने सातवीं बार यूरोपा लीग के फाइनल में जगह बनाई है। कोच जोस लुइस मेंडिलिबार के नेतृत्व में सेविला ने पिछले 12 मुकाबलों में 1 मैच गंवाया है।

    Hero Image
    UEFA Europa League में सेविला ने फाइनल में बनाई जगह। फोटो- IANS

    नई दिल्ली, आईएएनएस। सेविला ने 120 मिनट के रोमांचक मुकाबले में जुवेंटस को 2-1 से हराकर यूरोपा लीग के फाइनल में जगह बनाई। यूरोपा लीग के फाइनल में सेविला का मुकाबला रोमा से होगा। सेविला ने सातवीं बार यूरोपा लीग के फाइनल में जगह बनाई है। कोच जोस लुइस मेंडिलिबार के नेतृत्व में सेविला ने पिछले 12 मुकाबलों में 1 मैच गंवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेविला और जुवेंटस ने शुरुआत हाफ में जबरदस्त खेल दिया। सेविला के गोलकीपर बोनो ने गेम के 12वें मिनट में कार्नर किक को डिफ्लेक्ट करते हुए शानदार बचाव किया। वहीं, जुवेंटस के गोलकीपर वोज्शिएक स्जेसनी ने 23वें मिनट में लुकास ओकाम्पोस के डाइविंग हेडर को आखिरी सेकंड में विफल कर दिया। इसके बाद दोनों टीमों ने कई मौके गंवाए।

    65वें मिनट में बोनो ने किया गोल

    दूसरे हाफ में व्लाहोविच ने जुवेंटस को बढ़त दिलाई। सेविला डिफेंस में खराब नियंत्रण का फायदा उठाते हुए 65वें मिनट में बोनो के ऊपर से गेंद को क्लिप कर गोल में पहुंचा दिया। हालांकि, सेविला ने वापसी की। सुसो ने बॉक्स के बाहर से एक जबरदस्त शॉट के माध्यम से सिर्फ छह मिनट बाद बराबरी कर ली।

    अतिरिक्त समय में सेविला ने बनाई बढ़त

    स्कोर बराबरी पर होने के चलते अतिरिक्त समय मिला। लामेला ने गिल के एक सटीक क्रॉस पर एक शानदार हेडर के साथ सेविला को बढ़त दिलाई। मैच उस वक्त रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया जब एक्यूना को 114वें मिनट में थ्रो-इन के दौरान समय बर्बाद करने के लिए दूसरा पीला कार्ड मिला। इससे बाद सेविला ने मैच में पकड़ मजबूत बनाई और मैच जीत लिया और अतिरिक्त समय में स्कोर 3-2 हो गया। अंत में 2-1 से मैच जीत लिया।