Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्लब फुटबॉल में संकट के हम जिम्मेदार नहीं : कल्याण चौबे

    All India Football Federation अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने रविवार को माना कि इंडियन सुपर लीग (ISL) के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के कारण क्लब फुटबॉल संकट के दौर से गुजर रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। इस संकट से उबरने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।

    By Digital Desk Edited By: Rajat Gupta Updated: Sun, 10 Aug 2025 10:04 PM (IST)
    Hero Image
    क्लब फुटबॉल संकट से गुजर रहा है। इमेज- एक्‍स

     नई दिल्ली, पीटीआई : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआइएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने रविवार को माना कि इंडियन सुपर लीग (ISL) के भविष्य को लेकर अनिश्चितता के कारण क्लब फुटबॉल संकट से गुजर रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। इस संकट से उबरने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISL के आयोजक एफएसडीएल ने एआइएफएफ के साथ 2010 में किए एमआरए (मास्टर अधिकार करार) के नवीनीकरण को लेकर अनिश्चितता के कारण 11 जुलाई को 2025-26 सत्र को स्थगित करने का फैसला किया था, जिसके बाद तीन क्लबों ने या तो अपनी शीर्ष टीम का संचालन रोक दिया है या शीर्ष टीम के खिलाड़ियों और कर्मचारियों के वेतन निलंबित कर दिए हैं।

    चौबे ने कहा कि निहित स्वार्थों वाले कुछ स्वयंभू सुधारकों ने यह स्थिति पैदा की है। मुझे विश्वास है कि ईश्वर की कृपा से हम सामूहिक रूप से इस संकट से उबर पाएंगे। उन्होने 11 आइएसएल क्लबों द्वारा भारतीय फुटबाल की मौजूदा स्थिति को उच्चतम न्यायालय के ध्यान में लाने के अनुरोध पर भी आश्चर्य व्यक्त किया।

    यह भी पढ़ें- लिवरपूल छोड़ 545 करोड़ में अल हिलाल से जुड़े नुनेज, पीएसजी से जुड़े गोलकीपर शेवेलियर

    यह भी पढ़ें- मैनचेस्टर यूनाइटेड से 865 करोड़ में जुड़े बेंजामिन सेस्को, बार्सिलोना के टेर स्टेगेन की कप्तान के रूप में वापसी