Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cristiano Ronaldo ने आखिरकार अपनी GF को बनाया मंगेतर, कौन हैं 31 साल की Georgina Rodriguez? जानें दिलचस्‍प डिटेल्‍स

    Cristiano Ronaldo Finance स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज से सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी डायमंड सगाई की अंगूठी की तस्वीर शेयर की जो वायरल हो रही है। रोनाल्डो और जॉर्जिना करीब 8-9 साल से साथ हैं और उनके चार बच्चे हैं। ऐसे में फैंस जॉर्जिना को करीबी से जानने के लिए बेताब हैं।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Tue, 12 Aug 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    Cristiano Ronaldo ने अपनी गर्लफ्रेंड Georgia Rodriguez से की सगाई

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Cristiano Ronaldo Fiancee': पुर्तगाल और अल नस्र के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी लंबे समय की पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिगेज से सगाई कर ली हैं। दोनों करीब 8-9 साल से साथ हैं।

    जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी डायमंड सगाई की अंगूठी की तस्वीर शेयर की हैं, जो कि तेजी से वायरल हो रही है।

    Cristiano Ronaldo ने अपनी गर्लफ्रेंड Georgia Rodriguez से की सगाई

    दरअसल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मंगेतर जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए हुए लिखा, "हां मैं आपसे प्यार करती हूं। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, रोनाल्डो ने अभी तक कोई पोस्ट शेयर नहीं किया हैं। ऐसे में इस तस्वीर ने हर किसी का ध्यान खींच लिया हैं। जॉर्जिया के हाथ में जो सगाई की अंगूठी है, उसकी कीमत भारत में करीब 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जिसे देखकर फैंस दंग रह गए। सोशल मीडिया पर इसे ‘साल की सबसे ग्लैमरस सगाई’ कहा जा रहा है।

    कौन हैं रोनाल्डो की मंगेतर जॉर्जिना रोड्रिगेज?

    जॉर्जिना रोड्रिगेज एक मॉडल, सोशल मीडिया स्टार और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मंगेतर हैं। वह मूल रूप से अर्जेंटीना के शहर ब्यूनस आयर्स में पैदा हुईं, लेकिन उनका बचपन स्पेन के छोटे से शहर जाका में बीता।

    शुरुआत में जॉर्जिना एक Gucci स्टोर में सेल्स असिस्टेंट के तौर पर काम करती थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो से हुई और धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए।

    यह भी पढ़ें: 'क्लब विश्व कप जीतना सपना था', रीस जेम्‍स ने चेल्‍सी के सबसे बड़े लक्ष्‍य का किया खुलासा

    रोनाल्डो और जॉर्जिना करीब 8-9 साल से साथ हैं और उनके चार बच्चे हैं (जिनमें से कुछ सरोगेसी से जन्मे हैं)। जॉर्जिना अब एक मशहूर मॉडल हैं और उनके सोशल मीडिया पर करोड़ों फॉलोअर्स हैं। वह कई फैशन इवेंट्स और रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं। हाल ही में दोनों ने सगाई की घोषणा की, जिसमें जॉर्जिना की अंगूठी की काफी तेजी से चर्चा हो रही है। 

    5 बच्चों के पिता हैं रोनाल्डो

    रोनाल्डो और जॉर्जिना के चार बच्चे हैं, जिनमें से एवा मारिया और मातेओ का जन्म 2017 में सरोगेसी से हुआ था। 2017 में जॉर्जिना ने बेटी अलाना मार्टिना और 2022 में बेला एस्मेराल्डा को जन्म दिया था। इसके अलावा रोनाल्डो का एक बेटा भी है, जिसका जन्म 2010 में हुआ था। 

    पिछले दिनों रोनाल्डो के नवजात बेटे का निधन हो गया था। दोनों ने अक्टूबर में कहा था कि वह जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनने वाले हैं, लेकिन बाद में एक बेटे के निधन की जानकारी फैंस के साथ शेयर की। वहीं, बेटी सुरक्षित और स्वास्थ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Georgina Rodríguez (@georginagio)