विराट, सचिन धोनी तो छोड़िए मेसी और रोनाल्डो के पास भी नहीं है इस खिलाड़ी से ज्यादा पैसा, जानें कौन है ये बहुत ही अमीर खिलाड़ी
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी फुटबॉल की दुनिया के बादशाह है। खेल से लेकर कमाई के मामले में इनका कोई सानी नहीं है। कुछ यही हाल भारतीय क्रिकेट विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का है। लेकिन एक खिलाड़ी है जो इन सभी से ज्यादा अमीर है। कौन है वो बताते हैं आपको।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। जब अमीर खिलाड़ियों का नाम की चर्चा होता है तो सबसे पहले जेहन में विराट कोहली, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर जैसे नाम आते हैं। जब इनसे भी ज्यादा अमीर खिलाड़ियों की बात आती है तो फिर बात दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी पर चली जाती है। लेकिन हैरत की बात ये है कि सबसे अमीर खिलाड़ियों में की लिस्ट में ये सभी एक शख्स से पीछे है। हम जिसकी बात कर रहे हैं उसे फुटबॉल की दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी कहा जाता है। ये खिलाड़ी है फेक बोलकियाह।
बोलकिया राज परिवार से आते हैं। वह ब्रूनेई के मौजूदा प्रिंस जेफ्री बोलकिया के बेटे हैं। उनका जन्म लॉस एंजिलिस में हुआ था और उनके पास ब्रूनेई के साथ-साथ अमेरिका की भी नागरकिता है। वह 27 साल के और इस समय थाई लीग 1 के क्लब रैटचाबुरी में खेलेते हैं। अपने यूथ करियर में वह इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब चेल्सी और लिसेस्टर के लिए भी खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Football: शुरुआती दिनों में मुझे पता नहीं था कि राष्ट्रीय टीम भी है: अदिति
कितनी है नेट वर्थ
अब उनकी नेटवर्थ की की जाए तो ये 20 बिलियन डॉलर है। इसी कारण वह दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉलर माने जाते हैं। बोलकियाह की कमाई का जरिया सिर्फ फुटबॉल नहीं है। इस खेल से तो उनकी कमाई ज्यादा नहीं है लेकिन उनको अपने राजपरिवार से मिली सम्पत्ति के कारण ये नेटवर्थ मिली है। सिर्फ फुटबॉल और इंडोरसमेंट से कमाई का उनकी नेटवर्थ में ज्यादा हिस्सा नहीं है बल्कि पैतृक सम्पत्ति का है।
कितनी है रोनाल्डो और मेसी की नेटवर्थ
वहीं उनकी नेटवर्थ को रोनाल्डो और मेसी की नेटवर्थ से कम्पेयर किया जाए तो पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो की नेटवर्थ तकरीबन एक बिलियन डॉलर है। अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी नेटवर्थ तकरीबन 850 मिलियन डॉलर मानी जाती है। विराट कोहली की नेटवर्थ 1,050 करोड़ है तो वहीं एमएस धोनी की 1100 करोड़ रुपये है। सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ तकरीबन 800 से 1000 करोड़ रुपये है। इन सभी की नेटवर्थ मिला दी जाए तो भी बोलकिया की नेटवर्थ के आसपास तक नहीं होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।