अहमदाबाद में चल रही थी हाई-प्रोफाइल शराब पार्टी, 26 महिलाओं समेत 39 गिरफ्तार
अहमदाबाद के साणंद में एक विला में जन्मदिन की पार्टी में शराब पीते हुए 13 युवक और 26 युवतियां पकड़ी गईं। ये सभी अहमदाबाद गांधीनगर और मुंबई के इवेंट मैनेजमेंट से जुड़े हैं। गुजरात में शराबबंदी के कारण शराब का सेवन प्रतिबंधित है। पुलिस ने विला से शराब की बोतलें और हुक्का बरामद किया है और युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। अहमदाबाद जिले के साणंद में रविवार की रात एक विला में जन्मतिथि मनाने एकत्र हुए 13 युवक व 26 युवतियां शराब पीते हुए मिले। पुलिस ने विला से कुल 39 लोगों को पकड़ लिया। ये सभी अहमदाबाद, गांधीनगर व मुंबई में ईवेंट मैनेजमेंट के प्रोफेशन से जुड़े हैं।
गुजरात में शराबबंदी के चलते इसके सेवन पर पाबंदी है।अहमदाबाद में रहने वाले प्रतीक नामक युवक की जन्मतिथि मनाने के लिए साणंद में कल्हार ब्लू ग्रीन विला किराए पर लिया था।
शराब पार्टी कर रहे लोगों को थाने लाया गया
मुंबई में रहने वाले एक युवक ने इस पार्टी के लिए अंग्रेजी शराब की व्यवस्था की थी। साणंद पुलिस को पार्टी की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर उन्होंने शराब पार्टी कर रहे लोगों को थाने लेकर आए।
लड़कियों को पूछताछ के बाद घर भेज दिया गया, जबकि युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने विला से शराब की पांच बोतल, 20 खाली बोतल तथा हुक्का आदि बरामद किए हैं, हुक्के में रखे गए नशीले पदार्थ को जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा।
वहीं, एक अन्य मामले में अहमदाबाद के एनआरआइ सोसायटी में पांच लोगों को शराब पीकर उत्पात मचाते गिरफ्तार किया गया है। बर्थ डे पार्टी के लिए ये पांचों दोस्त एकत्र हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।