दूधवाणी रेडियो पर संगीत सुनेंगे दुधारु पशु, बनास डेयरी के कम्युनिटी रेडियो दूधवाणी को लेकर पीएम मोदी का संदेश जारी ....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिनों अपनी गुजरात यात्रा के दौरान बनास डेयरी के नये प्लांट के उद्घाटन के साथ बनास डेयरी के सामुदायिक रेडियो दूधवाणी क ...और पढ़ें

अहमदाबाद, जागरण संवाददाता । उत्तर गुजरात की बनास डेयरी के सामुदायिक रेडियो दूधवाणी के जरिए किसान, पशुपालकों को खेती- किसानी के समाचार देने के साथ दुधारु पशुओं को दूध दुहते वक्त बांसूरी व अन्य वाध्ययंत्रों की धुनें सुनाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत दिनों अपनी गुजरात यात्रा के दौरान बनास डेयरी के नये प्लांट के उद्घाटन के साथ बनास डेयरी के सामुदायिक रेडियो दूधवाणी की शुरुआत करते हुए पशुपालक महिलाओं व किसानों के साथ चर्चा की, उनका एक संदेश शनिवार को जारी किया गया।
उन्होंने कहा कि दूधवाणी इंटरनेट पर ऑनलाइन उपलब्ध होने के कारण दुनियाभर में बसे बनासकांठा के लोग अपने गांव व जिले से जीवंत संपर्क का माध्यम बन जाएगा। पशुपालकों व किसानों को खेतीबाडी, पशुपालन व मौसम की जानकारी के साथ दूधारू पशुओं के लिए इस पर विविध वाध्य यंत्रों के जरिए संगीत भी बजाया जाएगा।
अपने संदेश में मोदी ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के जरिए ही वे रेडियो की ताकत को समझ सके हैं, मन की बात मुझे लोगों के घर तक ही नहीं बल्कि उनके ह्रदय तक पहुंचा देती है। दूधवाणी रेडियो के जरिए प्राक्रतिक खेती, जीरो बजट क्रषि, पशुपालक व किसानों के साथ प्रश्नोत्तरी, प्राक्रतिक खेती में गाय के योगदान की चर्चा की जाए तो दूधवाणी घर घर एक जीवंत विश्वविध्यालय बन जाएगा।
जानकारी हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मन की बात कार्यक्रम के 88वें एपिसोड के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के शुरुआत में उन्होंने प्रधानमंत्री संग्रहालय का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये संग्रहालय लोगों को कई तरह की नई जानकारी देता है। उन्होंने कहा कि देश के पूर्व पीएम की जानकारी के लिए ये समय बेहद अनुकूल है क्योंकि हम आजादी का महोत्सव मना रहे हैं। उन्होंने लोगों से कुछ सवाल भी किए और कहा कि इनके जवाब नमो ऐप पर जरूर दें। उन्होंने कहा कि देखते हैं आपको अपने देश के बारे में कितनी जानकारी है। उन्होंने डाक टिकट से जुड़े देश में मौजूद म्यूजियम और रेल म्यूजियम के बारे में भी सवाल किया जहां पर इनकी पूरी जानकारी देखने को मिलती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।