गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.0 रही तीव्रता
गुजरात के कच्छ जिले में रविवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। बता दें कि पिछले तीन दिनों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। कच्छ क्षेत्र भूगर्भीय रूप से भूकंप के लिए संवेदनशील माना जाता है और यहां समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।

आईएएनएस, कच्छ। गुजरात के कच्छ जिले में रविवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई। भूकंप का पता चलते ही लोग घबरा गए और घरों से निकलकर बाहर भागने लगे। फिलहाल किसी तरह की कोई क्षति की खबर नहीं है।
बता दें कि पिछले तीन दिनों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। कच्छ क्षेत्र भूगर्भीय रूप से भूकंप के लिए संवेदनशील माना जाता है और यहां समय-समय पर हल्के से मध्यम तीव्रता के भूकंप आते रहते हैं।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।