अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से लापता फिल्ममेकर, घटनास्थल से 700 मीटर की दूरी पर था आखिरी लोकेशन; जांच जारी
अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद फिल्म निर्माता महेश कलावाडिया लापता हैं। उनका फोन क्रैश साइट के पास सक्रिय था जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं है। परिवार ने डीएनए सैंपल दिए हैं। वे म्यूजिक एलबम बनाते थे। उनकी पत्नी के अनुसार वे किसी काम से बाहर गए थे और 140 बजे उनका फोन स्विच ऑफ हो गया। पुलिस जांच कर रही है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में हुए भयानक विमान हादसे के बाद से एक फिल्म निर्माता महेश कलावाडिया के लापता होने की खबर है। उनका फोन क्रैश साइट से सिर्फ 700 मीटर की दूरी पर आखिरी बार सक्रिय था।
प्लेन क्रैश की घटना के बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला है। परिवार ने DNA सैंपल भी जमा कराए हैं, ताकि यह पुष्टि की जा सके कि कहीं वह भी इस हादसे का शिकार तो नहीं हुए।
महेश कलावाडिया, जिन्हें महेश जिरावाला के नाम से भी जाना जाता है, वे म्यूजिक एलबम डायरेक्ट करते हैं और नरोदा इलाके के निवासी हैं। उनकी पत्नी हेतल ने बताया कि गुरुवार को वे लॉ गार्डन इलाके में किसी से मिलने गए थे और दोपहर 1.14 बजे फोनकर बताया था कि बैठक खत्म हो गई है और वह घर लौट रहे हैं।
1.40 बजे फोन हुआ स्विच ऑफ
पत्नी ने बताया, "जब वे घर नहीं लौटेमतो हमने कई बार फोन किया, लेकिन उनका फोन बंद आ रहा था। पुलिस को सूचित करने के बाद जब मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करवाई गई, तो वह विमान दुर्घटनास्थल से केवल 700 मीटर दूर दिखाई दी।"
उन्होंने कहा, "उनका फोन 1:40 बजे बंद हुआ, जो कि उसी समय है जब एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 ने उड़ान भरी थी और कुछ ही पलों में हादसे का शिकार हो गई। उनका स्कूटर और फोन दोनों गायब हैं और यह सब असामान्य है क्योंकि वे सामान्य रूप से उस रास्ते से घर नहीं आते।"
शव की डीएनए से हो रही पहचान
एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 गुरुवार को दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एअरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद मेघानीनगर स्थित एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में विमान में सवार 242 में से 241 लोग और जमीन पर 29 लोगों की जान चली गई।
कई शव जलकर पहचान के लायक नहीं बचे हैं, इसलिए डीएनए टेस्ट के जरिए मृतकों की पहचान की जा रही है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अब तक 47 शवों की पहचान डीएनए मिलान से की जा चुकी है और 24 शव उनके परिवारों को सौंपे गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।