Gujrat Coronavirus : गुजरात में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9061 केस आए, जबकि 95 लोगों की मौत
राज्य में अबतक कुल 7 लाख 44409 लोग संक्रमित हुए जिनमें से अब तक 6 लाख 24 हजार 107 लोग कोरोना को मात देकर सकुशल घर पहुंच गये हैं। गुजरात में हाल एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 11263 है। 1 करोड 47 लाख 83212 टीके लगाए जा चुके हैं।

अहमदाबाद : गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9061 केस सामने आए जबकि 95 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 हजार 76 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2396 है जबकि मौत का आंकड़ा 12 है। गुजरात में हाल एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 11263 है। राज्य में अबतक कुल 7 लाख 44409 लोग संक्रमित हुए जिनमें से अब तक 6 लाख 24 हजार 107 लोग कोरोना को मात देकर सकुशल घर पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना से अबतक 9039 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते चौबीस घंटे में 18 से 45 वर्ष के 30 हजार 301 युवाओं को टीका लगाया गया। राज्य में अब तक सभी वर्ग के लोगों में पहली व दूसरी डोज मिलाकर 1 करोड 47 लाख 83212 टीके लगाए जा चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के 94 मामले सामने आए
अहमदाबाद महानगर पालिका इलाके में 2396 केस जबकि 12 की मौत दर्ज की गई जबकि सूरत महानगर पालिका क्षेत्र में 598 केस व 8 की मौत, वडोदरा महानगर पालिका में 569 केस व 5 की मौत, राजकोट महानगर पालिका में 274 केस 5 मौत, जामनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 239 केस व 4 की मौत, भावनगर महानगर पालिका में 172 केस व 3 की मौत, जूनागढ़ महानगर पालिका क्षेत्र में 201 केस 3 मौत तथा गांधीनगर महानगर पालिका में कोरोना संक्रमण के 94 मामले सामने आए तथा एक की मौत दर्ज की गई।
गुजरात में जिलावार कोरोना संक्रमण आंकड़े
वडोदरा जिला 465 केस, मेहसाणा 234 केस, जूनागढ 232 केस, आणंद 229, सूरत जिला 208 केस, अमरेली 202, राजकोट जिला 202, साबरकांठा 191, महीसागर 181, गीर सोमनाथ 175, दाहोद 170, बनासकांठा 167, पाटण 157, खेडा 155, कच्छ 153, अरवल्ली 140, पंचमहाल 136, जामनगर 123, गांधीनगर जिला 12, वलसाड 118, भावनगर जिला 113, भरुच 108, देवभूमि द्वारिका 89, सुरेंद्रनगर 75, अहमदाबाद िजला 64, नवसारी 64, नर्मदा 62, पोरबंदर 57, मोरबी 45, छोटा उदेपुर 41, तापी 26, बोटाद 12 तथा डांग जिले में सबसे कम संक्रमण के 2 केस सामने आए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।