Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात: समुद्र तट पर पड़े चरस के दो पैकेट बरामद, 2 किलोग्राम है वजन; FSL जांच के लिए भेजा

    Updated: Thu, 01 May 2025 02:02 PM (IST)

    कच्छ के समु्द्री क्षेत्र से ड्रग्स के दो पैकेट बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है जखाऊ के पास सुलेमान पीर द्वीप पर पुलिस कर्मियों को प्रेटोलिंग के दौरा ...और पढ़ें

    Hero Image
    कच्छ के समुद्री क्षेत्र से ड्रग्स के दो पैकेट बरामद (फोटो-जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में कच्छ के समु्द्री क्षेत्र से ड्रग्स के दो पैकेट बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है जखाऊ के पास सुलेमान पीर द्वीप पर पुलिस कर्मियों को प्रेटोलिंग के दौरान लावारिश ड्रग्स के दो पैकेट मिले। समुद्र तट पर बहकर आए इन दो पैकेटों का वजन 2 किलोग्राम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैकेट को आगे की जांच के लिए एफएसएल को भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।

    पहले भी हुए ड्रग्स के कई पैकेट बरामद

    ये पहली बार नहीं है जब गुजरात से इस तरह ड्रग्स के पैकेट बरामद हुए हैं। गुजरात की सूरत पुलिस ने इससे पहले हजीरा गांव के पास समुद्र तट पर पड़े 1.5 करोड़ रुपये कीमत के हशीश (चरस) के तीन पैकेट बरामद किए थे। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि वलसाड जिले के उदवाड़ा गांव के तट पर इसी तरह की पैकेजिंग वाले हशीश के 10 लावारिस पैकेट बरामद किए गए थे। इसके एक दिन ही बाद तीन पैकेट बरामद किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: अरब सागर में उतरे नौसेना के जंगी जहाज, गुजरात के समंदर में हुई फायरिंग ड्रिल; हाई अलर्ट पर भारतीय जवान