Gujarat Bridge collapse : नदी में डूबे वाहन पर बैठी महिला ने लगाई मार्मिक पुकार- ''मेरे बच्चे व पति डूब रहे हैं, उन्हें बचाओ''
गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर हुए पुल हादसे के बाद का एक मार्मिक वीडियो सामने आया है। इसमें पुल ढहने के बाद बीच नदी में गिरे वाहनों में से एक के ऊपर बैठी महिला अपने दो बच्चों और पति को बचाने की गुहार लगाती दिख रही है।हालांकि जब तक बचावकर्मी मौके पर पहुंचे तब तक बहुत देरी हो चुकी थी।महिला का पति और बच्चे डूब चुके थे।

पीटीआई, वडोदरा। गुजरात के वडोदरा जिले में महिसागर नदी पर हुए पुल हादसे के बाद का एक मार्मिक वीडियो सामने आया है। इसमें पुल ढहने के बाद बीच नदी में गिरे वाहनों में से एक के ऊपर बैठी महिला अपने दो बच्चों और पति को बचाने की गुहार लगाती दिख रही है। हालांकि जब तक बचावकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक बहुत देरी हो चुकी थी। महिला का पति और बच्चे डूब चुके थे।
दृश्य का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित
बचावकर्मियों ने उनके शव ही निकाले। इस दिल दहला देने वाले दृश्य का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ है। इसमें 35 वर्षीय सोनलबेन पढियार एक डूबे हुए वाहन पर बैठी दिखाई दे रही है, उसका शरीर खुद आंशिक रूप से पानी में डूबा हुआ है। वह रोते हुए घटनास्थल के पास जमा लोगों से मदद मांग रही है।
वह गुजराती में बदहवास होकर चिल्लाती नजर आ रही है- 'मेरे बच्चे डूब गए.. मेरे पति डूब गए, कृपया उन्हें बचा लो।' उसे दिलासा देने के लिए पुल से वीडियो रिकार्ड कर रहा व्यक्ति उसे बताता है कि बचाव दल आ रहे हैं। हालांकि जब तक राहत कर्मी पहुंचे तक तक सोनलबेन के 38 वर्षीय पति रमेश पढियार, चार वर्षीय बेटी वेदिका और दो वर्षीय बेटा नैतिक डूब चुके थे।
लगभग एक घंटे तक मदद के लिए चिल्लाती रही महिला
बाद में जब राहतकर्मी सोनलबेन को निकालकर नदी किनारे लाए तो उसने बताया कि हम भावनगर के बगदाना में प्रार्थना करने जा रहे थे। हमारी वैन में सात यात्री सवार थे। जब हम पुल पार कर रहे थे तो उसका एक हिस्सा ढह गया, जिससे कई वाहन नदी में गिर गए।
बदहवास सोनलबेन ने बताया-'चूंकि मैं वैन के पिछले हिस्से में बैठी थी, इसलिए किसी तरह बाहर निकल आई। लेकिन मेरे पति और बच्चे फंस गए क्योंकि एक ट्रक हमारे वाहन पर गिर गया। पानी भी गहरा था। मैं लगभग एक घंटे तक मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया।'
विपक्ष ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा
पुल हादसे के बाद विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इस्तीफे की मांग की।
विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता अमित चावडा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं समेत स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कई बार कहा था कि पुल की हालत बहुत खराब है। 40 साल का होने के कारण अब इसका समय पूरा हो चुका है लेकिन सरकार ने इन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया।
राज्य सरकार की आपराधिक लापरवाही के कारण पुल ढह गया। हम इस गंभीर लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा की मांग करते हैं। आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के इस्तीफे की मांग की।
भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के कारण कई लोगों की जान गई
उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के कारण कई लोगों की जान गई है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर¨सह वाघेला ने कहा कि यह सरासर आपराधिक लापरवाही का मामला है। प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख वाघेला ने कहा कि इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए और जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।