Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वडोदरा में PM मोदी का मेगा रोड शो, मंच पर दिखा कर्नल सोफिया का परिवार; लोगों ने किया जोरदार स्वागत

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 26 May 2025 11:42 AM (IST)

    पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। वडोदरा में उनका मेगा रोड शो हुआ जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया और उनका जोरदार स्वागत किया। सिंदूर सम्मान यात्रा में 25000 से अधिक महिलाओं ने उन पर फूलों की वर्षा की। पीएम मोदी आज 82000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    Hero Image
    PM Modi Gujarat visit वडोदरा में पीएम ने किया रोड शो।

    एजेंसी, वडोदरा। PM Modi Gujarat visit पीएम मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं। पीएम वडोदरा पहुंच गए हैं, जहां वो एक मेगा रैली कर रहे हैं। पीएम के स्वागत में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनका पीएम ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पीएम अपने गृह राज्य गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25000 से अधिक महिलाओं ने किया स्वागत

    पीएम की इस यात्रा में 82,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा। प्रधानमंत्री का 25,000 से अधिक महिलाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जो एक विशेष 'सिंदूर सम्मान यात्रा' में उन पर फूलों की वर्षा कर रहीं थी। 

    मंच पर दिखा कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आई भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी पीएम के रोड शो के दौरान मंच पर दिखा। परिवार के सदस्यों ने पीएम मोदी के रोड शो के दौरान फूल भी बरसाए। गुजरात की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    सोफिया कुरैशी की बहन ने की पीएम का तारीफ

    वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा,

    पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा। पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है। सोफिया मेरी जुड़वां बहन है। जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो इससे न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। वह अब केवल मेरी बहन नहीं बल्कि देश की बहन भी है।

    दाऊदी बोहरा समुदाय भी उत्साह के साथ पीएम का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है, जबकि भारतीय सशस्त्र बलों और ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक प्रदर्शन किए जा रहे हैं।