'PM मोदी ने हमें प्रणाम किया और फिर...', कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात का सुनाया किस्सा
प्रधानमंत्री मोदी के गुजरात दौरे के दौरान वडोदरा में रोड शो हुआ। कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार ने इस रैली में भाग लिया। सोफिया की बहन शायना सुनसारा ने कहा कि पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत काम किया है। सोफिया के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें रैली में पहचाना और प्रणाम किया।

एजेंसी, वडोदरा। पीएम मोदी ने आज गुजरात दौरे पर हैं। पीएम ने वडोदरा में मेगा रोड शो भी किया। इस बीच ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग का नेतृत्व करने वाली दो महिला अधिकारियों में से एक कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी इस रोड शो में शामिल हुए।
सोफिया कुरैशी का पूरा परिवार रैली में मौजूद
कर्नल सोफिया कुरैशी के माता-पिता ताज मोहम्मद और हलीमा कुरैशी, उनके भाई संजय कुरैशी और जुड़वां बहन शायना सुनसारा, उन हजारों लोगों में शामिल थे, जो पीएम की वडोदरा में रैली के दौरान मौजूद थे।
पीएम ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया
गुजरात वडोदरा में पीएम मोदी के रोड शो पर कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने कहा,
पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा। पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है। सोफिया मेरी जुड़वां बहन है। जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो इससे न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। वह अब केवल मेरी बहन नहीं बल्कि देश की बहन भी है।
#WATCH | Gujarat: On PM Modi's roadshow in Vadodara, Colonel Sofiya Qureshi's twin sister Shyna Sunsara says, "We felt good meeting PM Modi. PM Modi has done a lot for women's empowerment. Sofia is my twin sister. When your sister does something for the country, it inspires not… pic.twitter.com/IA3ceI5RJ1
— ANI (@ANI) May 26, 2025
पीएम ने सोफिया के परिवार को किया प्रणाम
वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा कि पीएम मोदी ने हमें रैली में ही पहचान लिया था और फिर उन्होंने प्रणाम भी किया। हमने भी उन्हें सम्मान से प्रणाम किया।
रैली में मौजूद कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी ने कहा कि प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था। बहन सोफिया कुरैशी के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया। महिलाओं के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक महिला ले उससे बेहतर कोई पल नहीं है। दुश्मनों को बता दिया कि हमारी महिलाएं किसी भी मर्द से कम नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।