Gujarat: वडोदरा पुल हादसे में लापता व्यक्ति की तलाश में अभियान फिर शुरू, अब तक 20 लोगों की मौत
गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल ढहने की घटना के बाद लापता हुए व्यक्ति की तलाश में लगातार चौथे दिन शनिवार को अभियान फिर से शुरू किया गया। इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को नदी से एक और शव बरामद हुआ और एक घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पीटीआई, वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल ढहने की घटना के बाद लापता हुए व्यक्ति की तलाश में लगातार चौथे दिन शनिवार को अभियान फिर से शुरू किया गया। इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
शुक्रवार को नदी से एक और शव बरामद हुआ और एक घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
एक और व्यक्ति अब भी लापता है
वडोदरा के जिलाधिकारी अनिल धमेलिया ने बताया कि एक और व्यक्ति अब भी लापता है और उसे ढूंढने के प्रयास शनिवार को फिर से शुरू किए गए। आणंद और वडोदरा को जोड़ने वाले चार दशक पुराने गंभीरा पुल का एक हिस्सा बुधवार सुबह ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए थे।
नदी में गिरे मुख्य स्लैब को हटाना लक्ष्य- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा लक्ष्य अब नदी में गिरे मुख्य स्लैब को हटाना है। नदी में गिरे सल्फ्यूरिक एसिड से लदे टैंकर को सुरक्षित निकालने के लिए गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मदद ली जाएगी।
बता दें कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने पुल ढहने के सिलसिले में बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए राज्य के सड़क और भवन विभाग के चार अभियंताओं को निलंबित कर दिया था।
पुलिस ने एफआइआर दर्ज की, किसी को नहीं बनाया आरोपित
अहमदाबाद से राज्य ब्यूरो के अनुसार वडोदरा पुल हादसे को लेकर पादरा पुलिस ने दुर्घटना में 20 लोगों की मौत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में किसी को आरोपित नहीं बनाया है।
घटना का रिकंस्ट्रक्शन करने के साथ पुल से गिरे वाहनों और उनमें सवार लोगों के बारे में रिपोर्ट तैयार कर रही है। उधर, राज्य सरकार ने मार्ग एवं भवन विभाग के अधिकारियों की एक जांच समिति बनाई है जो 30 दिन में इसकी रिपोर्ट तैयार करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।