Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: त्योहारी सीजन में रेलवे चलाएगा 34 स्पेशल ट्रेनें, कंफर्म टिकट पर मिलेगी 20% छूट

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 08:32 AM (IST)

    रेल मंत्रालय ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 34 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें हरियाणा पंजाब दिल्ली उत्तर प्रदेश बिहार समेत कई राज्यों से गुजरेंगी। इन ट्रेनों के नंबर तय कर दिए गए हैं और ये सितंबर से नवंबर 2025 तक चलेंगी। कंफर्म टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

    Hero Image
    त्योहारी सीजन में चलाई जाएंगी 34 स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, अंबाला।  रेल मंत्रालय ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए 34 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर ली है। ये ट्रेनें हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, असम, उत्तराखंड, कोलकाता आदि राज्यों से होकर गुजरेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ट्रेनों के नंबर भी तय कर दिए गए हैं और उनकी औसत स्पीड का विवरण भी सभी मंडलों को भेजा गया है। इस बार वेटिंग टिकट की समस्या से बचने के लिए रेलवे ने पहले से ही स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है, ताकि यात्री समय पर अपना टिकट बुक कर सकें। ये ट्रेनें सितंबर से नवंबर 2025 तक चलेंगी।

    यात्रियों को त्योहारी सीजन में अपने घर जाने के लिए कंफर्म टिकट मिल सकेगा। जल्द ही इन ट्रेनों में टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यदि टिकट कंफर्म है, तो एक तरफ का किराया 20 प्रतिशत कम हो जाएगा। हालांकि, वेटिंग टिकट पर यह छूट लागू नहीं होगी।

    सीनियर डीसीएम, नवीन कुमार झा ने बतायि कि इन स्पेशल ट्रेनों में किराये पर 20 प्रतिशत छूट एक तरफ की रहेगी, बशर्ते टिकट कंफर्म हो। यह योजना यात्रियों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगी। 

    राउंड ट्रिप पैकेज मिलेगा

    रेलवे ने हाल ही में ‘राउंड ट्रिप पैकेज’ की भी घोषणा की है, जिसके तहत यात्रियों को वापसी यात्रा के लिए रियायती किराये का लाभ मिलेगा। यह छूट एक ही यात्री समूह के लिए आने और जाने वाली दोनों यात्राओं के लिए बुकिंग करने पर लागू होगी। बुक किए गए टिकटों पर किराया वापस नहीं किया जाएगा। यात्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

    इन राज्यों से होकर जाएंगी विशेष ट्रेनें 

    ट्रेन नंबर 04221/04222 वाराणसी से बठिंडा तक अप-डाउन में यह ट्रेन 23 सितंबर से 29 नवंबर 2025 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04224/04223 वाराणसी से चंडीगढ़ तक अप डाउन में चलेगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ से अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ, रायबरेली, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी तक जाएगी।

    इसके अलावा अमृतसर से दरभंगा के लिए ट्रेन नंबर 04610/04609 अमृतसर से चलेगी, जो ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, ढंढारी कलां, साहनेवाल, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली वाया गोरखपुर होते हुए दरभंगा तक जाएगी।

    ट्रेन नंबर 04602/04601 फिरोजपुर कैंट से पटना जंक्शन, ट्रेन नंबर 04508/04507 सरहिंद से सहरसा जंक्शन, ट्रेन नंबर 04618/04617 अमृतसर से सहरसा जंक्शन, ट्रेन नंबर 04612/04611 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से गुवाहाटी, ट्रेन नंबर 04614/04613 जम्मूतवी से कोलकाता, ट्रेन नंबर 04312/04311 योग नगरी ऋषिकेश से कोलकाता, ट्रेन नंबर 04314/04313 योग नगरी ऋषिकेश से मुजफ्फरपुर जंक्शन, ट्रेन नंबर 04211/04212 सुलतानपुर से कटरा , ट्रेन नंबर 04214/04213 लखनऊ से टाटा नगर जंक्शन, ट्रेन नंबर 04205/04206 अयोध्या कैंट से दिल्ली, ट्रेन नंबर 04525/04526 सहारनपुर जंक्शन से अंबाला कैंट, ट्रेन नंबर 04219/04220 शाहगंज से अयोध्या धाम तक चलेंगी।