अंबाला में विदेश भेजने के नाम पर सात लाख की ठगी, केस दर्ज
अंबाला शहर में विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। धर्मपाल नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि सन स्काई ओवरसीज के माध्यम से उसके बेटे को विदेश भेजने के लिए 7 लाख रुपये लिए गए, लेकिन न तो विदेश भेजा गया और न ही पैसे वापस किए गए। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-1762160546735.webp)
विदेश भेजने के नाम पर सात लाख रुपये ठगे, केस दर्ज
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। विदेश भेजने के नाम पर 7 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। सेक्टर-9 थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धर्मपाल निवासी विष्णु विहार, अंबाला शहर ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है।
उसने अपने बेटे गुरविंद्र सिंह को विदेश भेजने के लिए सन स्काई ओवरसीज, जलबेड़ा रोड अंबाला शहर के माध्यम से फाइल लगवाई थी। धर्मपाल ने बताया कि उसके परिचित सतीश सैनी ने उसकी मुलाकात हरभजन सिंह और हरप्रीत सिंह से करवाई। तीनों ने उसे भरोसा दिलाया कि वे उसके बेटे को विदेश भेज देंगे, जिसके लिए 14 लाख रुपये की मांग की गई।
शिकायत के अनुसार, धर्मपाल ने आरोपितों को कुल 7 लाख रुपये विभिन्न तिथियों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इनमें हरप्रीत सिंह के खाते में 3,06,500 रुपये और हरभजन सिंह के खाते में 3,50,000 रुपये जमा करवाए गए। धर्मपाल का कहना है कि लगभग एक वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो उसके बेटे को विदेश भेजा गया और न ही उसकी रकम लौटाई गई।
धर्मपाल ने बताया कि उसने पहले भी थाना सेक्टर-9 अंबाला शहर में शिकायत दी थी, जहां समझौता करवाया गया था। आरोपियों ने वादा किया था कि वे जल्द ही उसके बेटे को विदेश भेज देंगे, लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गए।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने यह रकम अपना मकान बेचकर दी थी और अब किराये के मकान में रह रहा है। थाना सेक्टर-9 अंबाला शहर पुलिस ने मामले में हरभजन सिंह, हरप्रीत सिंह और सतीश सैनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच की जिम्मेदारी एसआई अमर सिंह को सौंपी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।