अंबाला में नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, 36 घंटे तलाश के बाद बरामद हुआ शव; परिवार में पसरा मातम
अंबाला जिले के साहा क्षेत्र के चुडियाली गांव में एक दुखद घटना घटी जिसमें एक 32 वर्षीय युवक गौरव की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था लेकिन तेज बहाव में बह गया। 36 घंटे की खोज के बाद उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने लोगों से भारी बारिश के कारण नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।

संवाद सहयोगी, साहा। खंड साहा क्षेत्र के गांव चुडियाली से संभालखा जाने वाली रोड स्थित नदी मे नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई मृतक की पहचान गौरव (32) साल गांव चुडियाला के रूप में हुई है। गौरव के चाचा गुरमीत सिंह ने बताया कि गौरव अपने दोस्तों के साथ चुडियाला संभालखा स्थित नदी में अपने दोस्तों के साथ पानी को देखने गया था।
तो गौरव ने नदी के पानी में नहाने का मन बनाया लेकिन उसके दोस्तों ने गौरव को रोकने की कोशिश की। गौरव नहीं माना ओर पानी में चला गया। बहाव तेज होने के कारण पानी ने गौरव को अपनी चपेट में ले लिया और तेज बहाव मे बह गया। गौरव के डूबने की सूचना उसके दोस्तों ने उनके घरवालों को दी।
परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर शव की तलाश की जब काफी खोजबीन के बाद शव नहीं मिला तो मामले की सूचना गांव के सरपंच को दी। सरपंच ने पुलिस प्रशासन और गोताखोर को मौके पर बुला कर शव की तलाश शुरू कर दी। करीब 36 घंटे के बाद गौरव का शव बरामद हुआ।
गौरव के डूबने की सूचना मिलने पर गोताखोरों की टीम को बुलाया। सर्च अभियान के दौरान गोताखोर को शव मिल गया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस समय भारी बरसात के कारण नदी नाले उफान पर है नदी नालों के पास जाने ओर नहाने से बचना चाहिए।
- कर्मवीर सिंह, एसएचओ साहा थाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।