Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, 36 घंटे तलाश के बाद बरामद हुआ शव; परिवार में पसरा मातम

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    अंबाला जिले के साहा क्षेत्र के चुडियाली गांव में एक दुखद घटना घटी जिसमें एक 32 वर्षीय युवक गौरव की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था लेकिन तेज बहाव में बह गया। 36 घंटे की खोज के बाद उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने लोगों से भारी बारिश के कारण नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।

    Hero Image
    नदी में नहाने गए चुडियाला गांव के युवक की डूबने से हुई मौत। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, साहा। खंड साहा क्षेत्र के गांव चुडियाली से संभालखा जाने वाली रोड स्थित नदी मे नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई मृतक की पहचान गौरव (32) साल गांव चुडियाला के रूप में हुई है। गौरव के चाचा गुरमीत सिंह ने बताया कि गौरव अपने दोस्तों के साथ चुडियाला संभालखा स्थित नदी में अपने दोस्तों के साथ पानी को देखने गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो गौरव ने नदी के पानी में नहाने का मन बनाया लेकिन उसके दोस्तों ने गौरव को रोकने की कोशिश की। गौरव नहीं माना ओर पानी में चला गया। बहाव तेज होने के कारण पानी ने गौरव को अपनी चपेट में ले लिया और तेज बहाव मे बह गया। गौरव के डूबने की सूचना उसके दोस्तों ने उनके घरवालों को दी।

    परिजनों ने पहले तो अपने स्तर पर शव की तलाश की जब काफी खोजबीन के बाद शव नहीं मिला तो मामले की सूचना गांव के सरपंच को दी। सरपंच ने पुलिस प्रशासन और गोताखोर को मौके पर बुला कर शव की तलाश शुरू कर दी। करीब 36 घंटे के बाद गौरव का शव बरामद हुआ।

    गौरव के डूबने की सूचना मिलने पर गोताखोरों की टीम को बुलाया। सर्च अभियान के दौरान गोताखोर को शव मिल गया। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस समय भारी बरसात के कारण नदी नाले उफान पर है नदी नालों के पास जाने ओर नहाने से बचना चाहिए।

    - कर्मवीर सिंह, एसएचओ साहा थाना।

    comedy show banner
    comedy show banner